एमडीए के बाद आवास विकास ने शुरु हुए पंजीकरण

Meerut। मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के आवास के सपने को पूरा करने के लिए अब आवास विकास भी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करने जा रहा है। इसके तहत जागृति विहार एक्सटेंशन में आवास विकास 500 से अधिक आवास तैयार करने जा रहा हैं, इसके लिए बकायदा आवास विकास ने पंजीकरण शुरु कर दिया है।

फैक्ट

566 प्रधानमंत्री आवासबनाएगा आवास विकास

जागृति विहार एक्सटेंशन में बनेंगे आवास

480 आवास तैयार होंगे जागृति विहार सेक्टर 2 में

जागृति विहार सेक्टर 8 में तैयार होंगे 86 आवास

2.50 लाख की सब्सिडी मिलेगी आवेदक को

6 लाख रुपए कीमत में मिलेगा आवास

22.77 वर्ग मीटर होगा आवास का क्षेत्रफल

15 अक्टूबर तक फिलहाल जारी आवेदन

आवेदन के दौरान जमा करने होगे 5 हजार रुपए

1088 आवास एमडीए ने तैयार किए इससे पहले

एमडीए द्वारा शताब्दीनगर, लोहियानगर और सरायकाजी में बने आवास

प्रधानमंत्री आवास के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 566 आवास तैयार किए जाएंगे इसके लिए बैंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रमोद सिंह, ईएक्सईएन

Posted By: Inextlive