जेएनएनयूआरएम के बाद एमडीए बनाएगा 12 प्रतीक्षालय

1 करोड़ 60 लाख की लागत से बनेंगे प्रतीक्षालय

Meerut। शहर के लोगों की सुविधा के लिए जेएनएनयूआरएम की तर्ज पर शहर के चौराहों और प्रमुख मार्गो पर यात्री प्रतीक्षालय बनाएगा। इस संबंध में गत माह बैठक में प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद अब एमडीए प्रतीक्षालय की कवायद में जुट गया है। हालांकि यह अलग बात है कि शहर में इससे पहले जेएनएनयूआरएम द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय जर्जर हालत में हैं।

12 स्थानों यानि मुख्य चौराहों या सड़कों के आसपास बनाए जाएंगे।

1 करोड़ 60 लाख रुपए का रखा गया है बजट

13 से 14 लाख रुपए एक प्रतीक्षालय पर होंगे खर्च

यहां बनेंगे शेड

बेगमपुल, रेलवे रोड चौराहा, जेल चुंगी, कमिश्नरी आवास चौराहा, ईव्ज चौराहा, हापुड अडड़ा, मेडिकल

पुराने हुए जर्जर

गौरतलब है कि इससे पहले जेएनएनयूआरएम द्वारा बनाए गए प्रतीक्षालय जिस जगह पर बनाए गए थे उन स्थानों पर सिटी बसें रुकती ही नही थी, जिस कारण से यात्री शेडो पर अतिक्रमण हो गया और अधिकतर स्थानों पर प्रतीक्षालय जर्जर हालत में हो गए हैं।

शहर के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं उसमें प्रतीक्षालय शामिल किए गए हैं। इसकी प्लानिंग हो चुकी है जल्द काम शुरु किया जाएगा।

दुर्गेश श्रीवास्तव, चीफ टाउन प्लानर

Posted By: Inextlive