नगर निगम के आला अधिकारियों को बांटी गई जिम्मेदारी

एक साल के लिए लागू होगा सिस्टम

Meerut। 15वें वित्त आयोग से शहर की सूरत बदलने के लिए नगर निगम के विभिन्न विभाग एक नियमित मैनेजमेंट के तहत काम करेंगे। इसके तहत निर्माण, जलकल, जलनिगम, स्वास्थ्य व उद्यान अनुभाग के अधिकारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वायु गुणवत्ता, जलापूíत और सीवेज सिस्टम के सुधार का काम करने के लिए जिम्मेदारियां दी गई है। सभी अधिकारी अपने स्तर पर काम कर शहर में शत-प्रतिशत जलापूíत और सीवेज नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसके लिए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को इस काम के लिए 10 मार्च को सभी अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान - सहायक नगर आयुक्त प्रथम ब्रजपाल सिंह और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। गजेंद्र सिंह

वायु गुणवत्ता सुधार का प्लान- मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष शर्मा

ग्रीन बेल्ट व अविकसित पार्क का प्लान- सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय

पेयजल आपूíत का प्लान- जलकल महाप्रबंधक कुमार गौरव कुमार

सीवेज नेटवर्क का प्लान- परियोजना प्रबंधक जल निगम रमेश चंद्रा और जलकल महाप्रबंधक कुमार गौरव कुमार

सड़कों से संबंधित प्लान - मुख्य अभियंता निर्माण यशवंत सिंह

इन बिंदुओं पर होगा मैनेजमेंट के तहत काम

पेयजल आपूíत

सीवर लाइन व एसटीपी कनेक्शन।

जलनिकासी

अविकसित पार्को का विकास

खाली जगहों पर पौधारोपण।

रोड स्वीपिंग मशीन व स्प्रिंकलर से पानी छिड़काव

प्रदूषण से निपटने के लिए एंटी स्माग गन का प्रयोग

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था शत प्रतिशत करना

कचरे का डंपिंग ग्राउंड पर निस्तारण

इंटरलाकिंग रोड

सड़कों को गढ्डा मुक्त करना

सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट व फुटपाथ तैयार करना

औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत व नाली निर्माण

15वें वित्त आयोग में नगर निगम को पहले मानक के अनुसार पांच साल की कार्ययोजना प्रति वर्ष के हिसाब से बनानी होगी। इस योजना के आधार पर किए गए कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद ही 15वें वित्त आयोग की अगली किस्त जारी होगी। इसलिए कार्य की जिम्मेदारी बांट कर पूरा किया जाएगा।

डा। ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त

Posted By: Inextlive