नगरायुक्त ने बैठक में दिए दिशा-निर्देश

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत मेरठ नगर निगम की गार्बेज फ्री सिटी की दावेदारी की जांच के लिए सर्वेक्षण टीम अगले पांच दिन तक शहर में निरीक्षण करेगी। शनिवार को नगरायुक्त ने टाउन हॉल में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक एवं समस्त सफाई नायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जारी हुए दिशा निर्देश

स्वच्छता मित्रों की उपस्थिति सुबह 6 बजे से 06.30 बजे तक दर्ज होगी।

स्वच्छता मित्रों की निर्धारित बीट के अनुसार सफाई कार्य कराया जाए और शेष कार्य बाद में कराएं।

चिहिंत ढलावघरों से प्रतिदिन नियमित रूप से दो शिफ्टों में कूड़ा उठाया जाएगा।

प्रात:कालीन सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए बाजारों और मुख्य मार्गो पर समुचित सफाई व्यवस्था करें।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलीथीन के लिए अभियान चलाया जाएगा।

पार्को में कम्पोस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।

नालों-नालियों में कूड़ा न डाला जाए और ऐसे करने वाले वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive