2500 कोरोना जांच कराने के थे अब तक निर्देश

7 हजार से अधिक टेस्टिंग होंगी अब एक दिन में

40 अनुपात 60 का रेश्यू रखा जाएगा आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच में

जिन क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित मरीज मिले, वहां मैपिंग से बढ़ेगी टेस्टिंग

कोविड जांच केंद्र की सूचना के लिए डाउनलोड करें मेरा कोविड केंद्र एप

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की मदद से कराई जा रही है गूगल मैपिंग

42 स्थाई बूथों का संचालन हो रहा है सैंपलिंग के लिए

कोविड जांच केंद्र की सूचना के लिए लोग परेशान नहीं होंगे

मेरा कोविड केंद्र एप डाउनलोड कर लोग अपने नजदीकी केंद्र को ढूंढ सकते हैं

एक क्लिक से लोग जान सकेंगे कि जिले में कितने कोविड जांच केंद्र हैं

इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि कौन सा जांच केंद्र सबसे नजदीक है

जांच केंद्र पर जाकर लोग कोविड जांच करा सकते हैं, यह सूचना गूगल मैप पर उपलब्ध होगी

Meerut। गूगल मैपिंग के जरिए कोविड जांच सेंटर्स की सूचना लोगों को तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेरा कोविड केंद्र एप लॉन्च किया है। अब जिले में टारगेट से ज्यादा टेस्ट कराने की योजना है। गौरतलब है कि जिले में अब तक 2.5 हजार तक जांच कराने के निर्देश थे लेकिन अब एक दिन में 7 हजार से अधिक टेस्टिंग होगी। इसके तहत 1650 आरटी-पीसीआर और 3000 एंटीजन जांच रोजाना बढ़ाने के निर्देश हैं। आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच में 40 : 60 का रेश्यू रखा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक जिले में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी व यूपीएचसी के अतिरिक्त कोविड अस्पतालों में भी आरटी -पीसीआर व एंटीजन जांच की सुविधा दी जा रही है। जिला सíवलांस अधिकारी डॉ। प्रशांत कुमार ने बताया मेरा कोविड केंद्र एप के लिए जिले के सभी स्टेटिक केंद्रों के प्रभारियों को बकायदा प्रशिक्षण दिया गया है।

कराई जा रही मैपिंग

सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की मदद से गूगल मैपिंग कराई जा रही है। जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या ज्यादा मिल रही है वहां पर अधिक ध्यान रखा जा रहा है। सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 42 स्थाई बूथों का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मैपिंग से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यहां पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके। सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि जुकाम, सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर कोविड जांच जरूर कराएं।

Posted By: Inextlive