अब ऑनलाइन नहीं होगी सीसीएस यूनिवर्सिटी में बैठक

ऑनलाइन मीटिंग में आ रही थी नेटवर्क में प्रॉब्लम

Meerut। अब सीसीएसयू की सभी मीटिंग्स को ऑनलाइन की जगह मैनुअल करने का फैसला लिया गया है। वीसी प्रो। एनके तनेजा ने कहा है कि अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों को मानते हुए अब मैनुअल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा, क्योंकि ऑनलाइन मीटिंग में कभी नेटवर्क में प्रॉब्लम तो कभी किसी तरह की तकनीकी दिक्कतें आती है। ऐसे में काफी सारे कार्य ऐसे है जो पैंडिंग रह जाते है। उन्हीं सभी को ध्यान में रखते हुए अब मीटिंग को मैनुअल करने का फैसला किया गया है, अभी तक जो मीटिंग वेबिनार या ऑनलाइन हो रही थी उनको मैनुअल किया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग से होगा काम

वीसी ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अब सीसीएसयू की सभी मीटिंग को ऑफलाइन मैनुअल किया जाए। यूनिवíसटी ही नहीं कॉलेजों में भी ऐसा किया जाएगा, लेकिन नियमों के साथ खिलवाड़ न हो इसका ध्यान रखा जाए, धीरे धीरे सभी को ऑफिसों में काम आने की आदत डालें, क्योंकि ऑनलाइन मीटिंग में काफी दिक्कतें आ रही है। ऐसे में ऑफलाइन करने का फैसला लिया है कम लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मीटिंग होंगी, जिनकी जरुरत है केवल उन्हीं को बुलाया जाएगा, ऐसा इसलिए ताकि कार्यो में हो रही ढील को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, काम जो कल पर टाले जाते है उनको भी समय से किया जाए, मीटिंग मैनुअल होंगी तो काम की जानकारी रहेगी क्या चल रहा है पेडिंग कामों पर चर्चा भी होगी, इसके साथ ही एडमिशन की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के लिए कहा है, क्योंकि अब 20 के बाद मेरिट निकालने की भी तैयारी की जा रही है।

Posted By: Inextlive