8 मई तक 18 से 44 साल के लोगों को लगेगी वैक्सीन

18 सेंटर्स पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से होगा वैक्सीनेशन

5वें चरण के टीकाकरण के तहत 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन

Meerut। पांचवें चरण के टीकाकरण के तहत आज से 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। विभाग की ओर से इसके लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। हर दिन में विभाग की ओर से 3 हजार लोगों को टीका लगेगा। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी तैयारी पूरी हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वैक्सीनेशन नोडल इंचार्ज डॉ। पीके गौतम ने बताया कि कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को ही टीका लगेगा। ऑन द स्पॉट टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं हैं। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट मिलेगा। भीड़ से बचने और सुचारू रूप से वैक्सीनेशन करवाने के लिए ये व्यवस्था लागू की गई है।

इन स्थानों पर टीकाकरण

1. जिला अस्पताल (रेड क्रास)

2. जिला अस्पताल (आईसीयू वार्ड)

3. जिला महिला अस्पताल (प्रथम तल)

4. एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज (सैट्रल लाइब्रेरी)

5. एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज (सैट्रल लाइब्रेरी)

6. कैंटोमेंट अस्पताल

7. सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि आईक्यूएसी हॉल

8. चौधरी चरण विवि प्रागंण आईक्यूएसी हॉल

9. प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 मुल्तान नगर

10. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रजपुरा

11. सीएचसी मवाना

12. यूपीएचसी तारापुरी एसएमपीडी कॉलेज

13. सीएचसी भूड़बराल

14. सीएचसी रोहटा

15. सीएचसी परीक्षितगढ़

16. सीएचसी दौराला

17. सीएचसी सरधना

18. यूपीएचसी रजबन लेडी गेस्ट हाउस

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

मोबाइल या लैपटॉप पर https://www.cowin.gov.in/home टाइप करें, इस लिंक पर क्लिक करें

मोबाइल नंबर फिल करें, मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेबसाइट में दी गई जगह पर एंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करें।

जो जानकारी पूछी जा रही है उसे भरें। ये भी ध्यान रखें कि आपको वही आईडी प्रूफ अपनी वैक्सीनेशन के दिन भी ले जानी है।

रजिस्टर पर क्लिक करते ही वैक्सीन का दिन और टाइम शेड्यूल करें।

इसके बाद पिन कोड पूछा जाएगा जिसको डालते ही वो आपके आसपास के वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी आपको दे देगा।

अपनी उपलब्धता के अनुसार दिन एवं समय चुनें और कंफर्म पर क्लिक करके अपनी अप्वॉइंटमेंट को कंफर्म कर लें

सात जिलों में वैक्सीनेशन

यूपी में फिलहाल सिर्फ सात जिलों में ही टीका लग रहा है। पहले चरण में मेरठ समेत बरेली, लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

चल रही मारामारी

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव के प्रकोप को देखते हुए लोगों में वैक्सीन लगवाने की होड़ अचानक से बढ़ गई है। ऐसे में लोग तेजी से रजिस्ट्रेशन करवाने में लगे हुए हैं। आलम ये है कि कुछ देर बाद ही स्लॉट बुक हो जा रहे हैं। डॉ। पीके गौतम ने बताया कि वैक्सीन के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

आठ दिन के स्लॉट बुक

युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। हालत यह है कि वेबसाइट का लिंक खुलते ही कुछ ही देर में आठों दिन के स्लॉट बुक हो गए। दरअसल, कोरोना संक्रमण की भयावहता और संक्रमण रेट बढ़ने के कारण भी युवाओं में वैक्सीनेशन कराने को लेकर उत्सुकता है।

Posted By: Inextlive