Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी के बाहर बनाए गए कार्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित चौधरी मौजूद रहे. कांग्रेस नेता विनय प्रधान और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम अध्यक्ष अवनीश काजला मौजूद रहे. रोहित चौधरी ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में एनएसयूआई की स्थिति सुधरी है. गुजरात पंजाब दिल्ली समेत अन्य इलाकों में भी हमने बढ़त हासिल की है. उन्होंने कहा कि भले ही नेशनल लेवल पर कांग्रेस की छवि जैसी भी हो. लेकिन कैंपस चुनाव में इसका फर्क नहीं पड़ेगा.


घोषणा पत्र के मेन प्वाइंट्स - बजट को ऑनलाइन कराया जाएगा ताकि कैंपस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।- सीसीएस यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलवाने की कोशिश की जायेगी।- स्टूडेंट्स की स्कॉलशिप सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर दिलवाई जाएगी।- तीन हॉस्टलों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा।- सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट के कोर्सेज को टे्रडिशनल में शिफ्ट करने की कोशिश की जायेगी। इनमें एमफिल और पीएचडी कोर्स लाने की कोशिश की जायेगी। साथ ही अच्छे टीचर्स भी अप्वाइंट कराए जाएंगे।- यूनिवर्सिटी लेवल पर टीचर्स और कर्मचारियों की ओपन भर्ती शुरू की जाएगी।- मैस में सब्सिडी लागू कराई जाएगी।- स्टूडेंट्स को हॉस्टल के शुल्क में भी डिस्काउंट दिलवाने की कोशिश की जायेगी।- गल्र्स स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेन्स टे्रनिंग दिलवाई जाएगी।


- खेल के स्तर को भी बढाने की कोशिश की जायेगी। खिलाडिय़ो की प्रोपर डाइट, खेल सामग्री और अटेंडेंस की व्यवस्था कराई जायेगी।- जॉब ओरियेंटेड कोर्स शुरू किए जाएंगे। साथ ही प्लसेमेंट की व्यवस्था की जाएगी।- 24 घंटे एम्बुलेंस की उपलब्ध कराई जाएगी।- सब्सिडाइज कैन्टीन की व्यवस्था की जायेगी।- स्टूडेंट्स के पढने के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा दिलाने की कोशिश की जायेगी।

- कल्चरल प्रोग्राम में हर फील्ड ही मशहूर हस्तियों को बुलाया जाएगा।- कैंपस में ट्रांसपोर्टेशन फैसिलीटी शुरू की जाएगी।

Posted By: Inextlive