Meerut: अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लगातार अपने कदम बढ़ा रहे मेरठ के खिलाडिय़ों में से ही अब एक शूटर ने सफलता की उड़ान उड़ी है. ऐसी उड़ान जिसने शूटिंग के बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. अब यही उड़ान मेरठ के इस होनहार के सफर को ओलंपिक तक ले जाने और फिर वहां तिरंगा लहराने का जज्बा सौंप रही है.


कमाल का शूटरमो। असब अली मेरठ का होनहार डबल ट्रैप इवेंट का शूटर। ये वही शूटर है जो लगातार इस इवेंट में नई ऊंचाईयां छू रहा है। अब एक और नई ऊंचाई मो। असब ने छुई है। असब इस इवेंट में देश का नंबर वन शूटर बन गया है।छोड़ा सभी को पीछे
असब से पहले की बात करें तो देश में दो शूटर इस इवेंट में देश का नाम रोशन कर रहे थे, जिन्होंने ओलंपिक तक में अपनी धाक जमाई है। पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर जिन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर शूटिंग में पहला मेडल जीताया। दूसरे रोंजन सोढ़ी, जो एशियन गेम्स समेत कई बड़े टूर्नामेंट में देश को मेडल से नवाज चुके हैं। राज्य वर्धन सिंह राठौर की खराब फॉर्म और रोंजन सोढ़ी के बैडलक के चलते उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। वहीं इस इवेंट में असब अली लगातार ऊंचाई छू रहा है।असब छा गया


मो। असब का इस नए सत्र में तेजी से ग्राफ ऊपर गया है। इस समय असब 139 के एवरेज के साथ नंबर वन शूटर है। इसके बाद रोंजन सोढ़ी जिनका 135 का एवरेज है। इसके बाद अंकुर मित्तल का 132 का एवरेज है। वहीं राज्य वर्धन सिंह राठौर इस वक्त सातवें स्थान पर चल रहे हैं।असब का बैडलकइसे असब का बैडलक ही कहेंगे की वो लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई एक अंक की वजह से नहीं कर सके। अगर वह इस एक अंक को बना लेते तो असब भी ओलंपिक खेलते। इस वक्त जिस तरह से असब फॉर्म में है, उससे साफ है कि ब्राजील ओलंपिक में जरूर असब अपने करतब दिखाता नजर आएगा।असब की कामयाबी- नेशनल गेम्स में सिल्वर- मास्टर मीट में सिल्वर- मैक्सिको वल्र्ड कप में वल्र्ड रिकॉर्ड - कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल- वल्र्ड कप में गोल्ड मेडलमैं अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश कर रहा हूं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस बार जरूर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करूंगा।- असब अली, शूटरअसब बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वह एक उभरता हुआ सितारा है। एनआरएआई को असब से बहुत उम्मीदे हैं। वह जरूर देश के लिए काफी कुछ करेगा।- राजीव भाटिया, सचिव एनआरएआई

Posted By: Inextlive