सिविल जज, वीडीओ, टीचर और स्टूडेंट समेत कई लोग मिले पॉजिटिव, तीन मरीजों की हुई मौत

Meerut। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर पहुंच गया है। रविवार को 24 घंटे में 124 नए मरीज सामने आए, जबकि तीन मरीजों की कोरोना मौत हो गई। जिसमें एक मरीज ने इलाज के दौरान प्राइवेट कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसओ डॉ। विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की।

सिटी मजिस्ट्रेट पॉजिटिव

डीएसओ ने बताया कि नए मरीजों में सिटी मजिस्ट्रेट, सिविल जज, वीडीओ, बस कंडक्टर, टीचर, पुजारी, सब्जी विक्रेता, हाउस वाइफ, स्टूडेंट्स आदि कई लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही डॉक्टर्स, बैंकर्स, पुलिस कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4805 हो गया है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 131 पहुंच गई है। होम आइसोलेशन में 386 मरीज हैं, जबकि एक्टिव केसेज 1009 हैं। 101 मरीज रविवार को डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा अब 3665 हो गया है।

सीरो के 288 सैंपल

जिले में कोरोना वायरस को लेकर एंटी बॉडी पता करने के उद्देश्य से चल रहे सीरो सर्वे के तीसरे दिन रविवार को 288 सैंपल लिए गए। डॉ। विश्वास ने बताया कि इस दौरान नौ टीमों ने अलग-अलग इलाकों से सैंपल कलेक्ट किए। सभी सैंपल केजीएमयू भेज दिए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को छह टीमें सैंपल कलेक्ट करने का काम करेंगी।

Posted By: Inextlive