मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और गर्भवती को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य इकाइयों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए दिवस मनाया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। इस मौके पर गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) की पहचान, पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के बारे में काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान को लेकर भी महिलाओं को जागरूक किया गया और आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम और एल्बेंडाजोल की गोली उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ गोलियों के सेवन की विधि भी बताई गई।

प्रत्येक गर्भवती महत्वपूर्ण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य व सुरक्षित प्रसव के लिए प्रसव पूर्व जांच व देखभाल (एएनसी) बेहद जरूरी है। इसके लिए जिले में जागरूकता बढ़ी है। गर्भावस्था के दौरान कम से कम चार जांच आवश्यक रूप से करानी चाहिए। जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण चिकित्सा केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें हर गर्भवती की ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड की नि:शुल्क व्यवस्था रही। इसके साथ ही एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला तक आयरन, कैल्शियम एल्बेंडाजॉल व फोलिक एसिड की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महत्वपूर्ण है एवं हर गर्भवती को विशेष देखभाल आवश्यक रूप से मिलनी चाहिए, जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है।

जांच कराना जरुरी
इस दौरान सीएमएस डॉ। सुमन सिरोही ने बताया कि गर्भावस्था में जब जटिलताओं की आशंका अधिक होती है तो, उस गर्भावस्था को हाई रिस्क प्रेगनेंसी में रखा जाता है और इसका पता लगाने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक के द्वारा प्रसव पूर्व सम्पूर्ण जांच कराना बहुत जरूरी होता है, जिससे समय रहते इसका पता लगाकर, इससे होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके। उन्होंने बताया विभाग का अधिक से अधिक गर्भवती की जांच करने का प्रयास रहता है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाती है कि वह अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती को इस दिवस पर केंद्र पर लाकर उनकी जांच जरूर करवाएं।

Posted By: Inextlive