Meerut : ऑफिस पहुंचने में देर हो रही है. फटाफट तैयार होना है. घर में मेहमान आने वाले हैं 15 मिनट में लंच तैयार करना है. मैरिज पार्टी में जाना है. मेकअप करने के लिए सिर्फ दस मिनट हैं. घर बैठे ये सब सीखने का मौका मिले तो कौन एक्सपर्ट नहीं बनना चाहेगा.


 जी हां, बात ऑनलाइन गेम्स की है। ये दुनिया भी बदल रही है। अब गेम्स सिर्फ टाइम पास के लिए नहीं हैं, बल्कि इनमें सीखने का मौका भी है। खासकर गल्र्स के लिए। ऑनलाइन क्रिएटिव गेम्स में गल्र्स कुकिंग, ड्रेसिंग और मेकअप भी सीख सकती हैं। अब ये आपके ऊपर है कि आप इसे किस नजर से देखते हैंगर्ल्स के लिए गेम्स की पाठशाला इंटरनेट पर कई ऐसे ऑनलाइन गेम्स हैं जो आपके बच्चे को क्रिएटिव, सेंसेबल और एक्सपर्ट बनाते हैं। हॉट गेम्स फॉर गर्ल्स डॉट कॉम पर गर्ल्स के लिए कई क्रिएटिव गेम्स मौजूद हैं, जिसमें कुकिंग से लेकर नेल आर्ट और मेकओवर तक के टास्क गेम हैं। Dressed-up-games


ये गेम्स गर्ल्स में ड्रेसिंग सेंस को काफी बेहतर बनाने के लिए है। हालांकि गेम्स में कई तरह की ड्रेसिंग के ऑप्शन हैं। इसमें थीम ड्रेस्डअप, पार्टी ड्रेस्डअप, सेलिब्रेटी, कैजुअल, वैडिंग, कपल, फैशन, डेटिंग जैसी कई और डे्रसिंग प्रिपरेशन गेम्स हैं। साथ ही यहां एक डमी डौल दिखाई देती है। जिसको हेयरस्टाइल से लेकर ड्रेसेज, फुटवीयर जैसी सब चीजें पहनाने का टास्क दिया जाता है।Make up games

इन गेम्स में एक सिंपल लडक़ी सामने आती है। आप जिस भी तरह का मेकअप सलेक्ट करते हैं उसी से जुड़े टूल्स आपको मिलते हैं। इसमें कई डिफरेंट तरह के हेयरस्टाइल्स के अलावा कई डिफरेंट स्टाइल के मेकअप किए जा सकते हैं।Cooking gamesइन गेम्स में  कोई रेसपी सलेक्ट करनी होती है। इसके बाद उस डिश को बनाना होता है। इसमें इंग्रीडिएंट्स का ऑप्शन दिया जाता है। साथ ही गड़बड़ी होने पर रिसैट भी कर सकते हैं। आप स्टेप बाई स्टेप डिश को बनाते हैं और परफेक्ट डिश बनने पर हाई स्कोर भी करते हैं। पॉम्पकिन पाई, हैप्पी पेनकेक्स, चिकन बर्गर, चाइनीज नूडल्स, कप चॉकलेट केक जैसी कई वेज और नॉनवेज डिशेज के गेम्स का ऑप्शन दिया जाता है। इसमें गर्ल्स के कुछ बेसिक मेकअप ट्रिक्स के अलावा नेचुरल, वैडिंग, कॉलेज, पार्टी जैसे मेकअप के ऑप्शन दिए गए हैं। Decoration gamesडेकोरेशन गेम्स में बीच हाउस, लिविंग रूम, वैडिंग बैंक्वेट, ड्रीम बैंक्वेट, पार्टी डेकोरेशन, बार्बी वैडिंग रूम, ड्रेसेज और फूड के डेकोरेशन गेम्स के ऑप्शन है। इसमें जिस भी चीज को डेकोरेशन करना चाहते हैं वहंी गेम चुनें। अगर आप कोई रूम डेकोरेट करना चाहते हैं तो साइड में ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें आप अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से चीजें कलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपनी पसंद और क्रिएटिविटी के हिसाब से उस जगह को डेकोरेट कर सकते हैं।Social games

यहां कुछ सोशल केटेगरी के गेम्स हैं। जिसमें कुछ अलग तरह के वल्र्ड बनाए गए हैं। जिसमें वर्चुअल वल्र्ड, डिफरेंस किंगडम, फैशन, डिस्को, फार्मर, कॉफी जैसे कई सारे गेम्स हैं। इनमें से आप जो भी गेम चुनते हैं उसे खेलने के सभी इंस्ट्रक्शंस गेम ओपन करने से पहले ही आपके सामने आ जाते हैं। इन सभी गेम्स में स्टेप बाई स्टेप टूल्स और टास्क मिलते रहते हैं। जिन्हें पूरा करने पर अच्छे माक्र्स स्कोर किए जा सकते हैं। Makeover games ये बेहद शानदार ऑप्शन है। इसमें किसी भी मेकओवर स्टाइल को चुनें। अब जो गल्र्स आपके सामने है उसका मेकओवर आपको थीम के हिसाब से करना होगा। आप जितना बेहतर मेकओवर करेंगे और जितना अच्छी तरह गेम में मिले टूल्स का यूज करेंगे आप उतने ही माक्र्स स्कोर करेंगे।Skills gamesये ऑप्शन काफी मजेदार है। इसमें जो गेम्स दिए गए हैं उनमें से हर गेम में किसी न किसी स्किल को ग्रो करने का मौका मिलता है। इनमें एक गेम दिया है जो दि आइसलैंड ऑफ डॉ। मोरोन है। इस गेम को खेलने में गल्र्स काफी मजे लेती हैं। यहां लंबे समय तक ऑल टाइम फेवरेट की लिस्ट में रहा सुपर मारियो गेम भी है।
"इंटरनेट पर हर चीज मौजूद है बस पेरेंट्स को देखना होगा कि उनके बच्चे क्या सर्च कर रहे हंै। कुकिंग, मेकअप, मेकओवर, डेकोरेशन जैसे गेम्स गरर्ल्स को कुछ सीखाएंगे."-प्रीति, हाउसवाइफ"बच्चों में इंटरनेट गेम्स खेलने का तो पूरा क्रेज होता है। वो कुछ गलत गेम्स में इन्वॉल्व न हो जाएं इसके लिए जरूरी है कि कुछ क्रिएटिव गेम्स तक उनको पहुंचाया जाए."-हिमानी, हाउसवाइफ

Posted By: Inextlive