सीबीएसई ने दी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के ऑनलाइन सामग्री की जानकारी

Meerut : कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह समय सबसे अधिक कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। विशेष तौर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी तैयारी पूरी करने में सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। घर बैठे बेहतरीन तैयारी के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए ऑनलाइन विषय सामग्री जारी की है। स्टडी ऐट होम के तहत ऑनलाइन कंटेंट में बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सरकारी, गैर सरकारी आदि क्षेत्र से एकत्रित पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है।

हर तरह की ताजा सामग्री

10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षाíथयों के लिए विशेष तौर संग्रह की गई सामग्री को ऑनलाइन अपलोड किया गया है। यह सभी सामग्री छात्रों को बोर्ड परीक्षा की अंतिम तैयारियों में अधिक मदद करेगी। इसमें किताबें, नोट, प्रश्न और उत्तर, वीडियो लेक्चर आदि हैं। छात्रों की तैरूारी के लिए जरूरी हर तरह की सामग्री इसमें दी गई है जिससे उन्हें किसी अन्य पाठ्य सामग्री की जरूरत महसूस न हो।

खोज सकते हैं कंटेंट

एमडीएलआइ यानी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की वेबसाइटों पर छात्र तीन तरह से उपलब्ध कंटेंट को सर्च कर सकते हैं। सोर्स यानी माध्यम के जरिए खोजने पर उन्हें एनसीईआरटी, सीबीएसई, दीक्षा, केंद्रीय विद्यालय, एग्जाम फियर आदि माध्यम से उपलब्ध कराई गई सामग्री अलग-अलग मिलेगा। कंटेंट टासइप यानी सामग्री प्रकार खोजने पर प्रश्न, सोल्यूशंस, वीडियो लेक्चर, किताब आदि तरह से सामग्री मिलेगी। इनके अलावा विषय विषयवार भी खोज सकते हैं। इसमें सिलेबस के अनुरूप गणित, बायोलॉजी, अंग्रेजी, संस्कृत आदि विषय के कंटेंट खोज सकते हैं।

इन स्त्रोतों से ली गई है पाठ्य सामग्री

सरकारी संस्थान : सीबीएसई, शिक्षा निदेशालय दिल्ली, एनसीईआरटी, राज-ईज्ञान, एससीईआरटी आंध्र प्रदेश, एससीईआरटी केरल, एससीईआरटी तेलंगाना।

केंद्रीय विद्यालय : केवी आगरा, केवी एएससी बेंगलुरू, केवीएस देहरादून, केवी-1 देवलाली, केवी-इफको गांधीग्राम, केवी-2 जयपुर, केवी-ममौरा और लखनऊ।

गैर सरकारी संगठन : एलिसएडु सोल्यूशंस, सीके-12, कॉमपारडे, रिसोर्स एंड र्सिवसेस प्ऊॉर फिजिकल एजुकेशन, एग्जामफियर, खान एकेडमी, जागरण जोश, लर्न सीबीएसई, लिट2गो एजुकेशनल टेक्नोलॉजी क्लीय¨रगहाउस, एस2एस क्लासेस, स्टेमईजेड, टॉपर लर्नर और वेदांतु।

स्पेशल एनडीएलआइ फीचर : जेईई मेंस और एडवांस के लिए एनडीएलआइ ट्यूटर।

यह हैं एनडीएल की वेबसाइट

httpsÑ//ndl.iitkgp.ac.in

httpsÑ//www.ndl.gov.in

httpsÑ//ndl.iitkgp.ac.in/homestudy/cbse_exam

httpsÑ//www.ndl.gov.in/homestudy/cbse_exam

---

Posted By: Inextlive