कोरोना वायरस से बचाव के चलते बंद है सभी धार्मिक स्थल

सावन के दूसरे सोमवार पर भी मंदिरों के बाहर तैनात रही फोर्स

Meerut। सावन के दूसरे सोमवार को भी औघड़नाथ मंदिर, बिलवेश्वर मंदिर और शहर के अन्य शिव मंदिर बंद रहे। सभी मंदिरों के बाहर फोर्स तैनात रही। केवल पुजारियों को ही मंदिर के अंदर एंट्री मिली। गौरतलब है कि शिवरात्रि तक मंदिर पूरी तरह से भक्तों के लिए बंद रहेंगे। केवल पुजारियों को ही मंदिर के अंदर एंट्री मिलेगी।

नहीं चढ़ाने दिया जल

छीपी टैंक पर शिवचौक पर भोलेनाथ का मंदिर बना हुआ है, यहां पर सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गई थी। हालांकि कुछ लोग यहां जल चढ़ाने आए लेकिन किसी को भी जल नहीं चढ़ाने दिया गया। इसके साथ ही मोहनपुरी के मंदिर में भी किसी को जल नहीं चढ़ाने दिया गया। मंदिर को पूरी तरह से बंद रखा गया। एसपी सिटी डॉ। अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी धार्मिक स्थल बंद किए गए हैं। मंदिरों के बाहर फोर्स भी तैनात की गई है।

Posted By: Inextlive