सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सिटी कोर्डिनेटर ने जारी किए निर्देश

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Meerut। सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए सिटी कोर्डिनेटर और केएल इंटरनेशनल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने निर्देश जारी किए। उन्होंने शहर के सात सीएनएस को अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये दिए निर्देश

उन्होंने कहाकि एक परीक्षा हॉल में 12 ही परीक्षार्थी बैठेंगे, ताकि उनके बीच में एक मीटर की दूरी बनी रहे। परीक्षा के दौरान छात्र जिस पर बैठेगा वह सीट अगले दिन उपयोग में नहीं लाई जाएगी। वहीं, अगर परीक्षा केंद्र में कमरों की कमी हो तो लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, साइंस लैब, आर्ट रूम जैसी जगहें इस्तेमाल की जा सकती है। परीक्षा कक्ष में ड्यूटी करने वाले शिक्षक मास्क लगाएंगे और हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे। सभी सीएस परीक्षा केंद्रों में छात्रों के लिए भी फेस मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। वहीं, अगर कोई छात्र खांसता या छींकता है तो उसे तुरंत मास्क दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के मेडिकल रूम में बीमार छात्रों के लिए ट्रेंड नर्स हो। परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े परीक्षार्थी समूह में न खड़े हो, एंट्री के समय भी वो पर्याप्त दूरी पर रहे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की तलाशी नहीं होगी। लेकिन संदिग्ध सामग्री मिलने पर छात्र को परीक्षा से वंचित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive