अंबाला डिवीजन के सर ¨हद स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

Meerut। अंबाला मंडल के सर¨हद स्टेशन में डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर का नान इंटरलाकिंग कार्य आरंभ होने जा रहा है। जिसकारण तीस जून तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गोल्डन टेंपल भी अंबाला तक जाएगी।

रहेगा निरस्त

27 और 30 जून को ऊधमपुर प्रयागराज ट्रेन संख्या 04132 निरस्त रहेगी। प्रयागराज से ऊधमपुर जाने वाली ट्रेन 26 और 29 को निरस्त रहेगी। 28 जून से चलने जा रही ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित रूट वाया चंडीगढ़ सानेहवाल से गुजरेगी। 04142 ऊधमपुर से प्रयाग राज स्पेशल एक्सप्रेस 29 को परिवर्तित रूट से चलेगी। 26,27,28,29,30 जून को अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली 02904 अंबाला से चलेगी। 25,26,27 और 28 जून को मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जाने वाली अंबाला तक जाएगी। यह ट्रेन अंबाला और अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 09325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस 29 जून को वाया चंडीगढ़ सानेहवाल होकर जाएगी। सर ¨हद स्टेशन पर यह नहीं रुकेगी।

Posted By: Inextlive