इफको कार्यालय पर किया गया काउंटर का शुभारंभ

Meerut । शहर की प्रमुख नवीन सब्जी मंडी में अब ग्राहकों को आम सब्जियों के साथ साथ आर्गेनिक सब्जियों की वैराइटी भी मिलेगी। गुरुवार को मंडी में इफको परिसर में ऑर्गेनिक सब्जियों की बाजार की शुरुआत की गई।

गुरुवार को लगेगा बाजार

बाजार के लिए काउंटर की शुरुआत करते हुए मंडी सचिव नरेंद्र सिंह समेत इफको केंद्र प्रभारी धमर्ेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को इस बाजार में ऑर्गेनिक सब्जियों को बेचा जाएगा। यह बाजार जैविक कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि जो किसान पूरी तरह से जैविक सब्जियों का उत्पादन करेगा वह किसान इस बाजार के माध्यम से अपनी सब्जियां बेच सकेगा। यहां बिकने वाली सभी सब्जियां पूरी तरह से से पेस्टीसाइड से मुक्त होंगी। पहले ही दिन जैविक कृषि बाजार में सरसों का साग, आलू, कच्चा केला, बैंगन, कच्चा केला, बैंगन, तुरई, आदि की पहले दिन बिक्री हुई।

Posted By: Inextlive