Meerut । इंडियन क्रिकेट के हाईप्रोफाइल टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के लिए मेरठ के सितारों ने अपना जलवा कायम रखा है। यहां से आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाडि़यों को उनकी टीमों ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल रखा, जिससे उन्हें गुरुवार को हुई नीलामी में शामिल होने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

भुवी हो गए थे चोटिल

बीते साल यूएई में खेले गए आईपीएल-13 टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार को चोट के कारण टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा था। लेकिन प्रियम गर्ग के बल्ले ने कमाल दिखाया था और कर्ण शर्मा, शिवम मावी और कार्तिक त्यागी का भी जलवा कायम रहा था।

कर्ण शर्मा

चेन्नै सुपरकिंग्स

ऑलराउंडर

सैलरी - 5 करोड़ रुपए

आईपीएल-13 में -

5 मैच, 0 रन, 5 विकेट

आईपीएल एंट्री - 2013

2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कर्ण को 3.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह नीलामी में डोमेस्टिक अनकैप्ड खिलाड़ी को दी जाने वाली सबसे बड़ी रकम थी।

भुवनेश्वर कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद

मीडियम पेसर बॉलर

सैलरी - 8.5 करोड़ रुपए

आईपीएल-13 में -

4 मैच, 0 रन, 3 विकेट

जन्मतिथि - 5 फरवरी, 1990

आईपीएल बेस्ट - 19 रन पर 5 विकेट, 2017, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ

आईपीएल एंट्री -2011

- टीम इंडिया में भी शहर का नाम रोशन

- विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी के कप्तान

प्रियम गर्ग

सनराइजर्स हैदराबाद

राइट हैंडेड बैट्समैन

आईपीएल-13 में -

14 मैच, 133 रन, 0 विकेट

जन्मतिथि - 30 नवंबर, 2000

आईपीएल एंट्री - 2020

- अंडर-19 व‌र्ल्ड कप टीम में भी चमकाया नाम

- सैलरी 1.90 करोड़ रुपए

शिवम मावी

कोलकाता नाइटराइडर्स

ऑलराउंडर

सैलरी - 3 करोड़ रुपए

जन्मतिथि - 26 नवंबर, 1998

आईपीएल एंट्री - 2018

- 2018 में अंडर-19 व‌र्ल्ड कप में 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग के बाद चर्चा में आए थे।

कार्तिक त्यागी

राजस्थान रॉयल्स

राइट आर्म पेसर

जन्मतिथि - 8 नवंबर, 2000

आईपीएल-13 में -

10 मैच, 4 रन, 9 विकेट

सैलरी - 1.3 करोड़ रुपए

आईपीएल एंट्री - 2020

Posted By: Inextlive