अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर उठा ले आए थे तीमारदार अरुण

अस्पताल प्रशासन के बाउंसर सिलेंडर तीमारदार से छीन ले गए

Meerut। गढ़ रोड से ऑक्सीजन सिलेंडर लूट की वारदात पुलिस की जांच में फर्जी निकली। तीमारदार ही अस्पताल का सिलेंडर अपने साथ ले आया था। अस्पताल प्रशासन के बाउंसर सिलेंडर तीमारदार से छीनकर ले गए थे। पुलिस जांच में लूट का मामला फर्जी मिलने पर शिकायतकर्ता घर से फरार हो गया है।

ये है मामला

इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम ने बताया कि फलावदा के अरुण कुमार ने बुधवार को गढ़ रोड पर ऑक्सीजन सिलेंडर लूट की सूचना कंट्रोल रूम को दी थी। पुलिस ने अरुण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि जिस इनोवा में सिलेंडर लूटकर ले गए थे, वह गंगानगर स्थित हरिचंद मेमोरियल अस्पताल के नाम पंजीकृत है। अस्पताल मालिक संजय और पवन ने बताया कि अरुण कुमार ने अपनी मां को उनके अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से रेफर कराने के बाद गढ़ रोड स्थित केडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से महिला को शिफ्ट कराने के लिए अस्पताल का ऑक्सीजन सिलेंडर अरुण ले आया था। केडीएम अस्पताल में धर्मेंद्र और रामअवतार चलाते हैं। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। पता चला कि पवन और संजय ने अपने चालक धीरज और उसके साथियों को अरुण कुमार से सिलेंडर लेने के लिए केडीएम अस्पताल भेजा था। अरुण कुमार गढ़ रोड पर ही सिलेंडर लिए खड़ा था। अरुण से गढ़ रोड पर ही सिलेंडर ले लिया गया। इस पर अस्पताल प्रशासन ने सिलेंडर लूट का हल्ला मचा दिया। पुलिस की जांच में लूट का मामला फर्जी मिलने पर अरुण को थाने बुलाया गया। पुलिस के बुलाने पर अरुण थाने नहीं पहुंचा। पुलिस ने फलावदा पहुंच अरुण की तलाश की, तो पता चला कि वो घर से किसी रिश्तेदारी में निकल गया है। इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम का कहना है कि लूट का मुकदमा खत्म कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive