पीएसी को मिले 960 जवान, पासिंग आउट परेड में दिखा अनुशासन

छठी वाहिनी पीएसी, 44 वीं वाहिनी पीएसी और पुलिस लाइन में हुई परेड

Meerut । यूपी में पीएसी में 18 हजार पदों के लिए हुई भर्ती रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी हो गई। मेरठ में गुरुवार को तीन स्थानों पर आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद 960 जवान पीएसी को मिल गए। पीएसी 44 वाहिनी में 328, पीएसी छठी वाहिनी में 348 और पुलिस लाइन में 284 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड हुई। कोरोना के चलते दोनों पीएसी वाहिनी में मार्च पास्ट नहीं हुआ। रिक्रूट के परिजन भी नहीं बुलाए गए।

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। पासिंग आउट परेड और शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी रिक्रूट्स देर शाम तक अलग-अलग जिलों में रवाना किए गए। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने कहा कि प्रशिक्षण में मिला अनुशासन, मेहनत और लगन ही सेवाकाल की कसौटी पर खरे उतरने का मौका है। भविष्य में परिश्रम व ईमानदारी ही काम आएंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा का भार आपके जिम्मे है। ऐसे में चुनौतियां बहुत हैं। जनसामान्य में पुलिस के प्रति अपेक्षाएं बढ़ी हैं। 44 वाहिनी पीएसी में कमांडेंट सूर्यकांत त्रिपाठी व छठी वाहिनी पीएसी में कमांडेंट मनोज कुमार सोनकर ने रिक्रूट्स को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Posted By: Inextlive