सोमंवार से मेरठ में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा चुका है. इन बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए पांच कैमरे भी लगाए गए हैं.

मेरठ (ब्यूरो). महानगर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की सुविधा शहर के लोगों को मिलना शुरू हो गई है। इन बसों के संचालन से जहां शहर की आबोहवा में सुधार होगा। वहीं शहर के दैनिक यात्रियों को आराम दायक सफर के साथ समय से सफर पूरा होगा। इन सब खूबियों के साथ इन बसों में मेट्रो के तर्ज पर यात्रियों को स्टोपेज आने से पहले एडवांस एनाउंसमेंट सिस्टम से जानकारी दी जाएगी। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस में पांच कैमरे मौजूद रहेंगे।

हर स्टोपेज की मिलेगी जानकारी
परिवहन विभाग को शहर में संचालन के लिए 50 बसें संचालन के लिए मिलनी हैं, जिसमें 5 बसें अब तक आ चुकी हैं। शुरुआत में पांच बसों का संचालन सोमवार से तीन रूटों पर शुरू कर दिया गया है। खासबात यह है कि इन बसों को पूरी तरह से वातानुकूलित माहौल में मेट्रो की तरह संचालित किया जाएगा। बसों के अंदर म्यूजिक सिस्टम से लेकर माइक सिस्टम तक लगा हुआ है, जिससे चालक यात्रियों को सूचना दे सकेगा। इसके अलावा एडवांस एनाउंसमेंट सिस्टम बस में मिलेगा। जिससे आने वाले स्टोपेज की जानकारी बस के अंदर यात्रियों को मिलती रहेगी। साथ ही बस में लगे डिस्प्ले सिस्टम पर भी स्टोपेज के नाम आते रहेंगे।

ये मिलेगी सुविधाएं-
- 28 यात्रियों के बैठने के लिए सीट हैं। इनमें दो सीट दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित हैं।
- 22 यात्री हैंगर पकड़कर खड़े रह सकते हैं।
- संगीत सुनने के लिए म्यूजिक सिस्टम लगा है।
- स्क्रीन बोर्ड पर अगले स्टॉपेज व उद्घोषणा के जरिये जानकारी मिलती रहेगी।
- सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक होगा संचालन।
- एक यूनिट बिजली में एक बस की बैटरियां चार्ज हो जातीं हैं।
- चालक के पास एक माइक लगा है, जिसके जरिये वह यात्रियों के संपर्क में रह सकता है।
- जीपीएस सिस्टम लगा है, यदि ड्राइवर गलत रूट पर जाएगा तो इस बात का तुरंत पता लग जाएगा।
- सुरक्षा के लिए पांच कैमरे लगे हैं, ड्राइवर स्टेयरिंग के पास लगी टीवी पर कैमरों की मदद से यात्रियों पर नजर रख सकता है।
- दोनों गेट बंद होने के बाद ही बस चलेगी, गेट खोलना व बंद करना ड्राइवर के हाथ में है।

वर्जन
बसें सभी एडवांस सिस्टम व सुविधाओं से लैस हैं। आने वाले स्टॉपेज के लिए बस के अंदर ही यात्रियों को जानकारी मिल जाएगी। हालांकि अभी बसों में स्टॉपेज की जानकारी फीड नहीं की गई है।
मुकेश अग्रवाल, एआरएम

Posted By: Inextlive