दो साल बाद पटरी पर लौटेगी ट्रेन, 19 अगस्त को राज्यरानी का संचालन मेरठ से लखनऊ के लिए होगा

Meerut। रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो साल से संचालित नहीं हो रही राज्यरानी के संचालन का फैसला लिया है। इसके तहत करीब दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहा राज्यरानी ट्रेन का संचालन बुधवार से शुरू किया जा रहा है। यानि 18 अगस्त से राज्यरानी पटरी लखनऊ से मेरठ आएगी आएगी और 19 अगस्त को राज्यरानी का संचालन मेरठ से लखनऊ के लिए होगा।

फैक्ट

कोरोना काल के कारण कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था।

नौचंदी के बाद मेरठ से लखनऊ के लिए दूसरी महत्वपूर्ण ट्रेन है राज्यरानी।

18 अगस्त को 01817 राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ से दोपहर 2.25 पर शुरू होगा।

लखनऊ से चलकर रात 10.30 पर मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

मेरठ से 01818 राज्यरानी का संचालन 19 अगस्त को सुबह 6.40 बजे होगा।

मेरठ से चलकर दोपहर 3.05 पर लखनऊ पहुंचेगी।

राज्यरानी एक्सप्रेस के संचालन की लंबे समय से यात्रियों के द्वारा मांग की जा रही थी। अब कोरोना संक्रमण कम होने के बाद यात्रियों को रेलवे ने यह राहत दी है।

आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive