1 फरवरी को तिहाड़ जेल में निर्भया के आरोपियों को दी जाएगी फांसी

Meerut। 1 फरवरी को दिल्ली की तिहाड़ जेल में निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए शासन से चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में पवन जल्लाद को भेजने के लिए आदेश आ गया है। जेल सुपरिटेंडेंट ने भी पवन को रिलीव भी कर दिया है।

तिहाड़ से आया लेटर

जेल अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से पत्र आया है, जिसमें 30 जनवरी को पवन जल्लाद को दिल्ली तिहाड़ जेल भेजने के लिए कहा गया है। दिल्ली के तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने भी जेल सुपरिटेंडेंट बीडी पांडेय से संपर्क किया है। जिसके बाद अधिकारियों ने पवन जल्लाद को औपचारिक तौर पर रिलीव भी कर दिया है। आदेश के मुताबिक पवन जल्लाद 30 को तिहाड़ जेल में रिपोर्ट करेगा। 31 जनवरी को पवन फांसी घर देखकर अपनी फाइनल तैयारी करेगा।

शासन से आदेश आ गया है। पवन जल्लाद को हमने आदेश देकर रिलीव भी कर दिया है। 30 को तिहाड़ जेल में पवन रिपोर्ट करेगा।

बीडी पांडेय, जेल सुपरिटेंडेंट, मेरठ

Posted By: Inextlive