निर्माण कार्यो में लेटलतीफी पर लगेगी पेनल्टी

नगर निगम के निर्माण कार्य में देरी पर टेंडर अमाउंट की एक प्रतिशत पेनल्टी लगेगी

टेंडर में निर्धारित समय-सीमा निकलने के बाद मासिक वसूली जाएगी पेनाल्टी

Meerut। विकास के लिए शहर में जारी विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य ही अब लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बने गए हैं। विकास कार्य के नाम पर निर्माण एजेंसी की मनमानी चल रही है। जिसके चलते निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय के बाद भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। अब ऐसे निर्माण कार्यो को तय समय से पूरा करने के लिए नगर निगम पेनाल्टी लगाने जा रहा है। यह पेनाल्टी टेंडर में निर्धारित समय-सीमा निकलने के बाद मासिक वसूली जाएगी।

निर्माण बना आफत

गौरतलब है कि शहर में अमृ़त योजना के तहत सीवर लाइन समेत नगर निगम द्वारा नालों, पुलिया आदि का निर्माण कार्य जारी है। शहर की कुछ सडकों को छोड़कर अधिकतर सभी सड़कें इन निर्माण कार्यो के चलते खुदी हुई हैं। इनके कारण स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। दिन भर धूल-मिट्टी उड़ती है, जिससे व्यापार को भी नुकसान होता है। वहीं बरसात में पूरी सड़क पर कीचड़ से फिसलन, दुर्घटना आदि का खतरा बढ़ जाता है। कई जगह इन निर्माण कार्यो से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लेकर जलभराव की समस्याएं बनी हुई हैं।

अब लगेगा जुर्माना

निर्माण कार्यो के अनुबंध में निर्धारित अवधि में काम पूरा करने की शर्त होती है। मगर ठेकेदार और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते तय समय पर तो दूर उसके छह छह माह बाद तक भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे में आमजन की परेशानी को देखते हुए अब नगरायुक्त मनीष बंसल ने इन लेट लतीफ निर्माण एजेंसियों पर टेंडर एमाउंट की एक प्रतिशत पेनल्टी यानि जुर्माना प्रति माह लगाने का आदेश चीफ इंजीनियर को जारी किया है। निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य को जितना लेट करेगी उतने प्रतिशत पेनल्टी निगम वसूलेगा।

यहां जारी हैं निर्माण कार्य

सूरजकुंड मार्केट रोड

पुलिया व रोड साइड नालों के निर्माण का फरवरी माह से जारी कार्य, 50 प्रतिशत पूरा।

शास्त्रीनगर एल ब्लॉक

सीवर लाइन का जून माह से जारी निर्माण कार्य, 70 प्रतिशत पूरा।

शास्त्रीनगर पीवीएस रोड

मार्च माह से सर्विस रोड पर सीवरलाइन का काम, 50 प्रतिशत पूरा।

समर गार्डन

मेन 60 फुटा रोड के निर्माण का कार्य गत वर्ष से जारी, 80 प्रतिशत पूरा।

जाकिर कालोनी

नालों के ऊपर पुलिया का निर्माण कार्य सितंबर माह से जारी, 80 प्रतिशत पूरा।

विक्टोरिया पार्क रोड

जुलाई माह से रोड साइड नालों का निर्माण जारी, 90 प्रतिशत पूरा।

काजीपुर

सीवर लाइन का काम मई माह से जारी, 80 प्रतिशत पूरा।

भूमिया पुल रोड

नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य सितंबर माह से जारी, 90 प्रतिशत पूरा।

इंदिरा चौक, बुढ़ाना गेट रोड

फरवरी माह से सीवर लाइन का काम जारी, 60 प्रतिशत पूरा।

नौचंदी मैदान रोड

सीवर लाइन का काम सितंबर माह से जारी, 70 प्रतिशत पूरा।

निर्माण एजेंसी की मनमानी के चलते काम तय समय में पूरा नहीं हो पाता है। मगर अब जो एजेंसी अपने निर्धारित अनुबंध के अनुसार समय से काम पूरा नहीं करेंगी उन पर मासिक जुर्माना लगाया जाएगा।

मनीष बंसल, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive