सरकार के प्रयासों का असर, मंडी में गिरने लगे आलू और प्याज के दाम

Meerut। सरकार के प्रयासों का असर दिखने लगा है। मंडियों में आलू और प्याज के दाम में कमी आनी शुरू हो गई है। दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में आलू के दामों में 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है, जबकि प्याज के दाम भी गिरे हैं। सरकार ने आलू के बढ़े दामों के चलते 31 अक्टूबर तक सभी कोल्ड स्टोरेज बंद करने के आदेश दिए थे। चिपसोना आलू 36 रुपये था, जो अब 32 रुपये प्रति किलो हो गया है।

दामों में गिरावट

वहीं 3797 मार्का आलू 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। नासिक का अव्वल क्वालिटी वाला प्याज जो 55 रुपये किलो था, वह अब 42 रुपये तक बिक रहा है। जिसके चलते किसान शीत गृहों से आलू निकाल रहे हैं। आढ़ती सरफराज ने बताया कि किसानों द्वारा आलू निकाले जाने से दामों में गिरावट आ रही है। बताया कि दीपावली के बाद दामों में और गिरावट आएगी। वहीं, नवीन मंडी व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने बताया कि आलू, प्याज समेत टमाटर के दामों में भी कमी आई है। मंडी में पंजाब के आलू की आवक शुरू होने के साथ ही दाम और घटेंगे।

दामों पर एक नजर

सब्जी थोक पहले थोक अब फुटकर

आलू चिपसोना 38 32 50

आलू 3797 34 30 45

प्याज नासिक 55 42 70

टमाटर 22 20 45 से 60

गोभी 20 से 15 10 से 12 25 से 30

नोट: दाम रुपये प्रति किलो में हैं।

Posted By: Inextlive