18 से 44 साल के लोगों को 18 केंद्रों पर लगी पहली

कन्फ्यूजन के चलते कई जगह परेशान भी हुए लाभार्थी

Meerut। 18 से 44 साल के 2664 लोगों को सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 18 सेंटर्स पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक वैक्सीनेशन आयोजित हुआ। सेंटर्स पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर 3000 लोगों की सूची जारी की गई थी। दूसरे दिन भी लोगों में वैक्सीन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम ने कहाकि 18 से 44 आयु वर्ग का0 टीकाकरण पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। 8 मई तक का शेड्यूल हमने तैयार किया हुआ है।

सुबह से लगी लाइन

टीकाकरण के लिए सभी केंद्रों पर सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी। इस दौरान बने 18 केंद्रों पर सुबह ही लाइन लगनी शुरू हो गयी थी। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के साथ स्लॉट बुकिंग न होने की वजह से का?ी लोगों को बैरंग भी लौटना पड़ा।

0.97 प्रतिशत वैक्सीन डोज नष्ट

सोमवार को आयोजित हुए वैक्सीनेशन सत्र के दौरान 0.97 प्रतिशत वैक्सीन की डोज नष्ट हो गयी। सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 269 वायल्स का प्रयोग हुआ। इसमें सबसे ज्यादा एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लाइब्रेरी में हुआ, जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन रजबन यूपीचसी में हुआ।

Posted By: Inextlive