अनुशासन और आत्मबल से लोग कोरोना से जीत रहे जंग

होम आईसोलेशन में ठीक हो रहे मरीज

Meerut। मौतों का मातम और हर वक्त खतरे में जान के बीच जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है वहीं अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना से लड़कर अधिकतर मरीज ठीक हो रहे हैं। पिछले 8 दिनों की बात करें तो 924 लोगों ने कोरोना वारयस को मात दी है। होम आईसोलेशन में भी ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बेहतर हैं।

पॉजिटिव एप्रोच कर रही चमत्कार

होम आईसोलेशन में एडमिट मरीजों ने बताया कि लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने के साथ खान-पान को बेहतर बनाकर वायरस से लड़ रहे हैं। इसके अलावा पॉजिटिव सोच इसमें चमत्कार कर रही हैं। समय पर दवाइयां और सेल्फ कंट्रोल इसके लिए जरूरी है।

कंट्रोल रूम से रखी नजर

होम आईसोलेशन में एडमिट मरीजों पर कंट्रोल रूम पूरी तरह से ख्याल रख रही है। दिन में कई बाद मरीजों से कॉल कर अपडेट ली जा रही है। इसके साथ ही सीएम और डीएम हेल्पलाइन से भी मरीजों को कॉल का हाल-चाल पूछे जा रहे हैं। कोविड कमांड सेंटर से भी मरीजों से उनका हाल पूछा जा रहा है।

होम आईसोलेशन में ऐसे रखें ख्याल

पल्स मीटर से ऑक्सीजन लेवल दिन में 4 बार नापें

थर्मामीटर से बुखार दिन में दो बार नापें

डॉक्टर्स की बताई दवाइयां समय पर लें

आयुर्वेदिक काढ़ा दिन में दो से तीन बार पिएं

योगा सुबह जरूर करें

दिन में तीन-चार बार स्टीम लें

दो तीन बार गरारे जरूर करें

हल्दी का प्रयोग करें, दूध में डालकर पिएं

पौष्टिक आहार जरूर लें

पानी अधिक से अधिक पिएं

घर पर रहकर दे रहे मात

कोरोना काल में जहां चारों तरफ मौत का खतरा और वायरस के डर ने लोगों को सता रखा है वहीं होम आईसोलेशन में रहकर ही तमाम मरीज इसे मात दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 15 हजार से अधिक मरीज होम आईसोलेशन में ही रिकवर हुए हैं। बेहतर केयर और खुद को अच्छे तरीके से रखकर मरीज कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं।

ये है रिकवरी की स्थिति

19 अप्रैल- 185

18 अप्रैल -159

17 अप्रैल -175

16 अप्रैल -117

15 अप्रैल - 77

14 अप्रैल - 70

13 अप्रैल - 66

12 अप्रैल - 75

फैक्ट फाइल

1166540 कुल जांचे अब तक कोरोना सैंपल की हो चुकी है।

1128786-कुल जांचे अब तक कोरोना सैंपल की कुल निगेटिव मिल चुकी है।

27565-कोरोना पेशेंट्स अब तक हो चुके है संक्रमित

22325- कोरोना पेशेंट्स अब तक हो चुके है रिकवर

428- अब तक कुल मौतें हो चुकी है।

( ये आंकड़े 19 अप्रैल 2021 तक के हैं। )

कोरोना से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है और प्रोटोकॉल में रहकर वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।

डा। अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive