तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से दीपावली पर लोगों को राहत मिली। सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों में कटौती करते हुए छह माह पुराने वाले दाम पर पेट्रोल और डीजल को पहुंचा दिया। इस साल जून माह में पेट्रोल और डीजल की कीमत नवंबर माह में वर्तमान कीमत के बराबर ही थी।

मेरठ, (ब्यूरो)। पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को 10 रुपये से अधिक का अंतर आ गया। गुरुवार को यह अंतर पांच रुपये तक की कमी तक सीमित था। शुक्रवार को नए घटे हुए दाम में पेट्रोल 95.06 रुपया और डीजल 86.58 रुपये में पंपों पर बिका। हालांकि गत वर्ष की तुलना में अभी भी पेट्रोल व डीजल का दाम काफी अधिक है।

पेट्रोल
नवंबर माह में पेट्रोल के दाम में आया अंतर- 11. 67
नवंबर में रहा अधिकतम दाम- 106. 73 तीन नवंबर को
नवंबर में रहा न्यूनतम दाम- 95 06 पांच नवंबर को

जून माह में पेट्रोल का दाम
जून माह में पेट्रोल का अधिकतम दाम- 95.67
जून माह में पेट्रोल का न्यूनतम दाम- 92.27
जून माह में पेट्रोल के दाम में हुआ इजाफा- 3.40 रुपये

डीजल-
नवंबर माह में डीजल के दाम में अंतर- 12.11
नवंबर माह में डीजल का अधिकतर दाम- 98.69
नवंबर माह में डीजल का न्यूनतम दाम- 86.58

जून माह में डीजल का दाम
जून माह में अधिकतम कीमत- 95.87
जून माह में न्यूनतम कीमत- 86.33
जून माह में डीजल के दाम में आया इजाफा- 9.34

उत्पाद शुल्क, वैट आदि में कमी के कारण पेट्रोल व डीजल में दाम में अंतर आया है। अभी ओर अधिक दाम कम होने की संभावना है।
आरके जैन, अध्यक्ष, पेट्रोलियम एसोसिएशन

Posted By: Inextlive