सीसीएसयू में सोमवार से पीजी स्तर के एडमिशन शुरू हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी व उससे जुड़े कॉलेजों में 28 हजार 899 सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी लगातार कवायद कर रही है लेकिन अभी भी लगभग 10 हजार सीटों के लिए ही रजिस्ट्रेशंस हुए हैैं। एडमिशन कम होने की वजह से यूनिवर्सिटी लगातार स्टूडेंट्स को जागरूक कर रही थी।


मेरठ (ब्यूरो)। प्रवेश समन्वयक डॉ। भूपेंद्र ने बताया कि पहली मेरिट को लेकर स्टूडेंट्स ऑफर लेटर जमा कर चुके हैं, अब छुट्टियों के बाद सोमवार को आगे की प्रक्रिया होगी और एडमिशन किए जाएंगे। पीजी एडमिशन का आंकड़ा कॉलेज कोर्स सीट खाली सीटें डीएन एमएइको 60 47


डीएन एमए इंग्लिश 60 44

डीएन एमकॉम 60 45डीएन एमएससी फिजिक्स 30 13डीएन बायो 20 8डीएन केमेस्ट्री 30 14

डीएन मैथ्स 60 31डीएन जूलोजी 20 12आइएन एमए ड्राइंग 20 15आइएन एमए संस्कृत 60 54
आइएन एमए साइको 60 54आइएन एमए इको 60 44आइएन एमए हिंदी 60 36आइएन एमए इंग्लिश 8 06आइएन एमए पॉलिटिकल सांइस 60 45
आइएन एमए उर्दू 60 45आइएन म्युजिक तबला 6 5मेरठ कॉलेज एमए ड्राइंग 20 16मेरठ कॉलेज एमए इको 180 146मेरठ कॉलेज एम संस्कृत 60 48मेरठ कॉलेज एम साइको 60 35मेरठ कॉलेज एमए हिस्ट्री 60 20मेरठ कॉलेज एमए मैथ्स 60 56मेरठ कॉलेज एमए उर्दू 60 57मेरठ कॉलेज एमए इंग्लिश 60 38मेरठ कॉलेज एमए ज्योग्राफी 30 15मेरठ कॉलेज एमए डिफेंस 60 42मेरठ कॉलेज एमकॉम 120 60एनएएस एमए इको 60 54एनएएस एमए हिंदी 60 54एनएएस एमए हिस्ट्री 60 44एनएएस एमएससी केमिस्ट्री 20 16एनएएस एमए इंग्लिश 60 51केके एमए होम साइंस 60 52केके इंग्लिश 60 57केके एमए इको 60 57केके एमकॉम 60 50आरजी एमए इंग्लिश 60 25आरजी ज्योग्राफी 30 13आरजी एमए हिस्ट्री 60 38आरजी एमए इको 60 41शहीद मंगल एमए हिस्ट्री 60 37शहीद मंगल एमए इंग्लिश 60 45शहीद मंगल एमए इको 60 58शहीद मंगल एमए हिंदी 60 51 शहीद मंगल एमकॉम 60 42

Posted By: Inextlive