मोदीपुरम: कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को पीएचडी के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुस्साए छात्रों ने गाइड प्रोफेसर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

पंखे से लटका शव

शामली के गांव ऊन निवासी राहुल चौधरी (27) कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी का छात्र था। वह हर गो¨वद खुराना हॉस्टल में रहता था और प्रो। राजवीर सिंह के अंडर में पीएचडी कर रहा था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे हॉस्टल का केयरटेकर अश्वनी ने देखा कि राहुल के रूम का दरवाजा अंदर बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। उसने कमरे के पीछे वाली खिड़की से झांककर देखा तो राहुल का शव पंखे पर लटका हुआ था।

स्टूडेंट्स का हंगामा

स्टूडेंट्स ने हंगामा करते हुए आरोप है कि राहुल को प्रो। राजवीर सिंह प्रताडि़त करते थे। उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। पुलिस ने छात्र के कमरे से एक डायरी बरामद की है, जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी है। पुलिस ने राहुल के लैपटॉप को भी कब्जे में लिया है।

छात्र ने आत्महत्या की है। प्रोफेसर पर छात्र को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट और लैपटॉप की जांच की रही है। कार्रवाई की जाएगी।

-विजय प्रकाश, सीओ दौराला।

Posted By: Inextlive