साल भर में नही भर सके सड़कों के गढ्डे, मेन रोड की लगातार बिगड़ रही हालत

Meerut। साल बदल गया, लेकिन मेरठ की सड़कों का हाल नही बदला। हालत यह है कि सड़कों को गढ्डा मुक्त बनाने के लिए निगम ने सालभर अपनी बैठकों में बजट और योजनाएं बनती रहीं, लेकिन उसके बाद भी गढ्डा मुक्त सड़क नही बन सकी। अब दोबारा निगम ने 40 लाख का बजट बनाकर सड़कों के गढ्डे भरने की कवायद तो शुरू की है।

नही भर रहे गढ्डे

शहर की सड़कों को गढ्डा मुक्त बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम, पीडब्लूडी, आवास विकास और एमडीए के आला अधिकारियों पर है, लेकिन इसके बावजूद ये चार विभाग मिलकर भी शहर की सड़कों को गढ्डा मुक्त नहीं कर पा रहे हैं। कई ऐसी सड़कें भी हैं, जिनको लेकर नगर निगम, एमडीए और पीडब्लूडी आपसी में ही झगड़ रहे हैं। इनमें दिल्ली रोड से सरस्वती लोक मार्ग, गढ़ रोड, रोहटा रोड, बागपत रोड आदि शामिल है।

सालभर हुए दावे फेल

नगर निगम प्रशासन ने गत वर्ष जून माह में बजट प्रस्ताव पास करके शहर की 59 से अधिक सड़कों को गढ्डा मुक्त करने का दावा किया था। इसके तहत अभियान तो शुरु हुआ जिसमें सड़कों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गई थी। उस दौरान नगर निगम तत्कालीन चीफ इंजीनियर कुलभूषण वाष्र्णेय ने सभी सड़कों को 15 जून से पहले ही गड्ढा मुक्त किए जाने का दावा किया था, लेकिन उसके बाद भी सड़कों की हालत नही सुधरी। अब नगर निगम ने दोबारा दो दर्जन से अधिक सड़कों की सूची बनाकर सवा करोड़ बजट से गढ्डा भरने की योजना तो बनाई है, लेकिन टेंडर के अभाव में योजना परवान नही चढ़ पाई है।

सड़कों पर हुआ पैच वर्क

एल ब्लॉक से तेजगढ़ी चौराहा तक

सिंचाई विभाग- मवाना अड्डे तक

सर्किट हाउस से विक्टोरिया पार्क

पुलिस लाइन से सूरजकुंड नाले तक

दिल्ली रोड बागपत चौराहे तक

जेलचुंगी चौराहा से कमिश्नर आवास चौराहा तक

बच्चा पार्क से पश्चिम कचहरी मार्ग

कोआपरेटिव बैंक के बराबर में नाले की पटरी

एसएसपी आवास के सामने वैजल भवन तक

कई की हालत जर्जर

रेलवे रोड पर जैन नगर तक

दिल्ली रोड पर गुरुनानक नगर रोड

बुढाना गेट से खैर नगर चौपले तक

श्यामनगर

कसेरुखेडा नाले किनारे रोड

परतापुर महरौली रोड

शारदा रोड

मलियाना मुख्य मार्ग

माधवपुरम जीबीआई पार्क रोड

मवाना रोड से गंगानगर ई ब्लॉक

शास्त्रीनगर एल ब्लॉक रोड

शास्त्रीनगर में मयूर विहार

चाणक्यपुरी से कुटी तक की सड़क

कुटी चौराहा से आवास विकास चौराहा

मंगलपाडेय नाला पटरी रोड

एकता नगर नाला पटरी रोड

कंकरखेड़ा डिफेंस एंक्लेव रोड

सड़कों को रिपेयर करने के लिए निर्माण विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव पर मंथन के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा।

डॉ। अरविंद चौरसिया, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive