29 अक्टूबर को इकबाल कबाड़ी के गोदाम से पुलिस ने छापा मार बरामद की थी तीन गाडि़यां

शुक्रवार को भी गोदाम से दो गाडि़यां बरामद, गोदाम और दुकान को पुलिस ने किया सील

Meerut। गाजियाबाद निवाड़ी स्थित एफएसएल की टीम के साथ सदर बाजार पुलिस के साथ शुक्रवार को कबाड़ी इकबाल के गोदाम पर छापेमारी की। घर के अंदर बने गोदाम से दो और गाडि़यां बरामद की गई। साथ ही गोदाम और दुकान को भी पुलिस ने सील कर दिया। पुलिस की टीम पहुंचने से पहले इकबाल कबाड़ी के बेटे मौके से फरार हो गए। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व पुलिस टीम ने छापेमारी करके यहां तीन गाडि़यों को बरामद किया था।

ये है मामला

पुलिस के मुताबिक, पटेल नगर में रहने वाले इकबाल के दो बेटे अफजाल और अबरार भी साथ में वाहनों के कटान का काम करते हैं। इनकी सोतीगंज में दुकान है और पटेल नगर में घर के अंदर गोदाम बना रखा है। शुक्रवार को एफएसएल की टीम को साथ लेकर सदर बाजार पुलिस ने पहले इकबाल की दुकान पर छापेमारी की। दुकान छोड़कर इकबाल के बेटे फरार हो गए। पुलिस ने दुकान को सील कर ताला डाल दिया है। उसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ इकबाल के घर में बने गोदाम में छापा मारा। वहां भी पुलिस को दो गाडि़या खड़ी मिली हैं। पुलिस ने दोनों गाडि़यों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दो गाडि़यों को लेकर गोदाम को सील कर दिया है। बता दें कि 29 अक्टूबर को भी पुलिस इकबाल कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारकर तीन लग्जरी गाडि़यां बरामद की थी। उनकी गाडि़यों के चेसिस और इंजन नंबर की भी फोरेंसिक टीम ने जांच कर रही है। एएसपी ईरज रजा ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इकबाल कबाड़ी पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इकबाल के गोदाम से बरामद की गई सभी गाडि़यां सदर बाजार थाने में खड़ी कर दी गई हैं।

Posted By: Inextlive