24 घंटे में 30 थाना क्षेत्रों से बरामद किए 239 हथियार

पुलिस की 10 टीमों ने दिया ऑपरेशन को अंजाम

कुख्यात लिसाड़ीगेट से मिला सिर्फ एक तमंचा, ब्रह्मपुरी से 55

Meerut। यूपी में अपराधों पर लगाम कसने के लिए डीजीपी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। अवैध हथियारों के मामले में पुलिस ने 140 आरोपियों की धरपकड करते हुए करीब 239 हथियारों को बरामद किया है। 24 घंटे करीब चले इस अभियान में पुलिस की 10 टीमों को लगाया गया था।

10 टीमों ने किया ऑपरेशन

इस संबंध में सोमवार को एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी डॉ। अखिलेश नारायण सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी 30 थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज और फैंटम पुलिस की करीब 10 टीमों को इस अभियान में लगाया गया था। इसमें 139 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है और तीन स्थानों से तमंचा फैक्टरी पकड़ी गई है।

थानों की खास उपलब्धि

थाना- हथियार संख्या

ब्रह्मपुरी - 52

लिसाड़ीगेट - 01

टीपीनगर - 07

परतापुर - 05

कंकरखेड़ा - 13

किठौर - 11

बाकी थानों से बहुत मामूली संख्या में बरामदगी हो सकी है।

ये हथियार हुए बरामद

315 बोर के तमंचे- 179

12 बोर के तमंचे- 35

30 बोर के तमंचे- 02

अध बने तमंचे - 12

पिस्टल 32 बोर - 01

रिवाल्वर 38 बोर - 01

पोननिया- 04

अधबनी बंदूक 12 बोर - 02

अधबनी रायफल 315 बोर- 01

ऑन डिमांड बन रहे हैं हथियार

एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन में तमंचों की ऑन डिमांड सप्लाई हो रही थी। डिमांड आने के बाद ही कट्टे तमंचे बनाए जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि यह डिमांड मेरठ के अलावा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, शामली, बागपत, बुलंदशहर और आसपास के जिलों से आती थी। डिमांड आने के बाद एडवांस पैसा लेकर हथियार तैयार किए जाते थे। बाद में पूरा पैसा मिलने के बाद तैयार माल भेज दिया जाता था।

Posted By: Inextlive