कोतवाली पुलिस ने व्यापारी सुमित जैन को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी वरुण को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने .32 बोर की अवैध पिस्टल मय कारतूस बरामद की है। रविवार सुबह भी किराये को लेकर व्यापारी व आरोपी के बीच विवाद हुआ था।


मेरठ, (ब्यूरो)। रविवार सुबह साढ़े 10 बजे मधु मार्केट स्वामी वरुण तेवतिया पुत्र स्व। परमवीर सिंह तेवतिया ने व्यापारी पुनीत जैन पुत्र राकेश जैन निवासी मकान नंबर-81 पंजाबीपुरा, थाना टीपी नगर को गोली मारकर घायल कर दिया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से संबंधित जरूरी तथ्य जुटाए थे। इस दौरान पुलिस को दुकान स्वामी वरुण द्वारा गोली मारने की सीसीटीवी फुटेज मिली थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई थी। उधर, व्यापारियों ने भी पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने मेरठ बंद करने की घोषणा की थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महज सात घंटे में आरोपी वरुण को शाम साढ़े पांच बजे जिमखाना मैदान के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त .32 बोर की पिस्टल मय कारतूस आरोपी के पास से बरामद की है।

Posted By: Inextlive