सोतीगंज में मन्नू कबाड़ी के तीन मकानों में एक साथ हुई छापामारी

चार थानों में वांछित चल रहा है करोड़ों का मालिक मन्नू कबाड़ी

Meerut। सोमवार की देर रात एसपी सिटी के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस लगाकर मन्नू कबाड़ी के तीन घरों में एक साथ छापामारी की गई। पुलिस की दबिश के दौरान मन्नू कबाड़ी और उसके भाई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। मन्नू के खिलाफ नौचंदी, रेलवे रोड, टीपीनगर, पल्लवपुरम और सदर बाजार थाने में मुकदमे दर्ज है। सभी मुकदमों में मन्नू कबाड़ी वांछित चल रहा है। हालांकि उसने सरेंडर के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी है।

सात थानों की पुलिस रही मौजूद

बस परिचालक से करोड़पति बना सोतीगंज का ¨कग मन्नू कबाड़ी की धरपकड़ को एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बेगमपुल पर सदर बाजार, टीपीनगर, सिविल लाइन, नौचंदी, रेलवे रोड और कोतवाली पुलिस को बुलाया। सात थानों की पुलिस ने एक साथ मन्नू कबाड़ी के तीन मकानों पर पुलिस ने छात्रा मारा है। पूरा घर सर्च करने के बाद भी पुलिस को मन्नू कबाड़ी नहीं मिल पाया है। मन्नू के अलावा उसके भाई भी पुलिस को घर पर नहीं मिले है। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। मन्नू के घर में महिलाओं से भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि मन्नू के तीनों में मोटी रकम लगी हुई है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सात थानों की पुलिस लगाकर मन्नू के तीनों मकानों की घेराबंदी की गई थी। पुलिस की टीम के कुछ सदस्य मकान के अंदर गए थे, जबकि बड़ी संख्या में फोर्स बाहर खड़ी थी। ताकि मन्नू छत के रास्ते कूद कर न भाग सकें। परिवार की महिलाओं ने बताया कि एक सप्ताह से मन्नू और उसके भाई घर पर नहीं है। दरअसल, मन्नू और उसके दो भाई चोरी के वाहनों के कटान का काम करते है। मन्नू ने वाहन कटान से ही 22 बस और तीन मकान सोतीगंज तथा एक मकान पटेल नगर में बना रखा है। यह संपत्ति मन्नू ने अपने रिश्तेदार और परिवार के सदस्यों के नाम की हुई है।

Posted By: Inextlive