फायर ब्रिगेड शार्ट सर्किट को मान रही है आग का कारण

आग के पीछे कोई साजिश तो नहीं इस पर जांच करेगी पुलिस

Meerut । विद्युत भंडार केंद्र में भीषण आग लगने का कारण 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं लग सका है। फायर ब्रिगेड जहां जांच पड़ताल में जुट गई है, तो विद्युत विभाग ने भी सख्त रुख अपनाते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत भंडार मंडल मेरठ को चार्जशीट कर उनका स्थानान्तरण संभल कर दिया गया है। घटना के लिए प्रथम दृष्टया उत्तरदायी मानते हुए अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं सहायक भंडार को सस्पेंड कर दिया गया है।

आठ घंटे में बुझी आग

विद्युत भंडार केंद्र में लगी आग आठ घंटे की मशक्कत के बाद बुझ सकी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 11 गाडि़यां लगीं। अग्निशमन विभाग ने प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट मानकर जांच करनी शुरू कर दी है। आग से करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आग के पीछे कोई साजिश तो नहीं इस पर पुलिस भी जांच करेगी।

जांच समिति बनाई

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा विद्युत भंडार केंद्र में हुए अग्निकांड के संबंध में विशेष आदेश दिए गए हैं। इसके लिए निदेशक वाणिज्य, महाप्रबंधक लेखा एवं दो अधीक्षण अभियंताओं सहित चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। उच्च स्तरीय जांच समिति 48 घंटे के अन्दर भंडार केंद्र में स्थित सामग्री, आग लगने का कारण एवं अग्निकांड में हुए नुकसान की जांच पूर्ण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

कई पर गिरी गाज

अधीक्षण अभियंता विद्युत भंडार मंडल मेरठ को चार्जशीट कर उनका स्थानान्तरण संभल कर दिया गया है। घटना के लिए प्रथम दृष्टया उत्तरदायी मानते हुए अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं सहायक भंडारी, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं उनके विरुद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। अग्निकांड की फोरेंसिक जांच अग्निशमन विभाग द्वारा कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive