मेरठ. आज नहीं तो कल भ्रष्टाचार की हार जरूरी होगी क्योंकि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के दुश्मनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल की नौकरी छोड़ कर मेरठ की रहने वाली पम्मी यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है. लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या बना लिया है.


- देहली गेट थाने में हेड कांस्टेबल थी पम्मी यादव

मेरठ। आज नहीं तो कल भ्रष्टाचार की हार जरूरी होगी, क्योंकि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के दुश्मनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल की नौकरी छोड़ कर मेरठ की रहने वाली पम्मी यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या बना लिया है। संस्था के माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम शुरू किया है। जिसके तहत बुधवार को पम्मी ने एडीएम को ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार के खिलाफ सही कदम उठाने की अपील की। जिसके लिए वो 21 अक्टूबर से कमिश्नरी चौराहे पर भूख हड़ताल करेंगी।पुलिस की नौकरी छोड़ी


गोपाल विहार दिल्ली रोड निवासी पम्मी यादव देहली गेट थाने में हेड कांस्टेबल थीं। पुलिस महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आकर उन्होंने पुलिस की नौकरी छोड़ भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति की सदस्यता ग्रहण कर ली। पम्मी ने गुरुवार को लोगों की कई प्रकार की समस्याओं को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया।पीएम और सीएम से अपील

ज्ञापन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील थी कि विधवाओं की पेंशन, बीपीएल कार्ड, रिटायर्ड शिक्षकों की पेंशन, गांवों में बिजली के बिल आदि में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने पर लगाम लगाई जाए और लोगों का समय पर काम किया जाए। चीफ मिनिस्टर खुद हमारे साथ गांव-गांव चलकर अधिकारियों को चेक करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो 21 अक्टूबर को कमिश्नरी चौराहे पर भूख हड़ताल करेंगी।पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्टपम्मी बताती हैं कि भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति से जुडऩे का विचार मुझे पुलिस महकमें में व्याप्त भ्रष्टाचार से आया। गरीब का सबसे ज्यादा शोषण पुलिस द्वारा होता है। मैंने अपनी आंखों से अपराधी को छूटते और निर्दोष को जेल जाते देखा है। 21 अक्टूबर को होने वाली भूख हड़ताल में महामंत्री पम्मी यादव के साथ समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सैय्यद मो। नसीम, सतपाल दत्त, बलबीर सिंह, मनोज कुमार, माया चौधरी, राज चौधरी, रविदत्त शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।

Posted By: Inextlive