दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोर गिरोह के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर की और खेत की ओर भागे

एक बदमाश के पैर में गोली लगी, घायल

Meerut। पल्लवपुरम पुलिस और सर्विलांस टीम की लावड़-खनौदा गांव मार्ग पर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है। अब तक यह बदमाश करीब चार सौ दोपहिया वाहनों की चोरी कर चुके हैं।

चेकिंग कर रही थी पुलिस

इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश शर्मा ने बताया कि रविवार रात को थाना पुलिस और सर्विलांस टीम लावड़-खनौदा मार्ग पर चे¨कग कर रही थी। इसी बीच मेरठ की ओर से दो बाइक सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर कर तेजी से खेत की ओर भागे। पुलिस ने फाय¨रग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया, जबकि दूसरा बदमाश भाग गया। घायल बदमाश की पहचान सुहैल उर्फ शीला पुत्र मो। शरीफ उर्फ नेता भुट्टो निवासी अहमद नगर जली कोठी के रूप में हुई है। जबकि फरार बदमाश की पहचान जुनैद उर्फ चुनस पुत्र तन्ना निवासी जली कोठी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बागपत से करीब चार सौ दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है, जिनके स्पेयर पार्टस अलक कर कई जगहों पर बेचते थे। सुहैल पर सदर और देहली गेट थाने मतें आठ केस दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर पल्लवपुरम, क्षेत्र का दारोगा समेत थाना पुलिस और सर्विलांस टीम मौजूद थी। मगर, आधी रात तक भी पुलिस यह तय नहीं कर पाई कि आखिर बरामद दोनों बाइक लूट की हैं अथवा चोरी की। इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाश से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Posted By: Inextlive