30 फीसद तक घट गई बिजली की खपत, विभाग को हो रहा राजस्व का नुकसान

लॉकडाउन में सब बंद होने से घटी बिजली की डिमांड।

500 मेगावॉट से 400 मेगावॉट तक पहुंची डिमांड।

950 करोड़ रुपये करीब मेरठ से मिलने वाला सालाना राजस्व।

14 जिले पीवीवीएनएल के मेरठ स्थित मुख्यालय से ही किए जाते हैं संचालित।

500 मेगावॉट शहर में बिजली की डिमांड।

450 मेगावॉट बिजली ही विभाग के पास उपलब्ध।

50 मेगावॉट करीब बिजली की कमी शहर में।

600 मेगावॉट तक पहुंच जाती है गर्मियों के दिनों यानि जून-जुलाई में बिजली की डिमांड।

100 मेगावॉट करीब की आई कमी लॉकडाउन के दौरान बिजली की खपत में।

400 मेगावॉट करीब घरेलू बिजली में हो रही प्रयोग।

100 मेगावॉट की डिमांड गर्मियां बढ़ने के बाद बढ़ सकती है।

56 लाख के करीब कंज्यूमर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में।

3.25 लाख मेरठ में उपभोक्ताओं की संख्या।

Meerut। जिले में जारी लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का काम किया जा रहा है। मगर इसी लॉकडाउन के चलते बिजली विभाग को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड रहा है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान बाजार, कार्यालय और स्कूल-कॉलेज सब बंद होने के कारण गर्मी के पीक में भी बिजली की खपत 30 फीसद तक घट गई है। गर्मी के सीजन में बिजली खपत में ये कमी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान दर्ज की गई थी। ऐसे में विभाग मान रहा है यदि लॉकडाउन जारी रहा तो डिमांड में और कमी आ सकती है।

100 मेगावॉट की कमी

लॉकडाउन के दौरान बिजली की डिमांड में सबसे ज्यादा कमी बाजार बंद होने से आई है। लॉकडाउन से पहले मेरठ जिले में मई माह में रोजाना बिजली की पीक डिमांड 500 मेगावॉट करीब रहती थी। मगर लॉकडाउन के बाद से ही यह डिमांड घटनी शुरू हो गई है। लॉकडाउन के बाद से प्रतिदिन पीक डिमांड घटकर अब करीब 400 मेगावॉट पर आ गई है।

100 मेगावॉट की डिमांड

दरअसल, लॉकडाउन के बाद से अधिक छोटी और घरेलू फैक्ट्रियां और बाजार बंद हो गए हैं। सबसे अधिक डिमांड इंडस्ट्रीज और बाजारों में स्थित शोरूम समेत दुकानें में होती है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद हैं। ऐसे में केवल घरेलू उपयोग में ही बिजली की डिमांड बची है, जो कि करीब 400 मेगावॉट तक है। विभाग को उम्मीद है गर्मी बढ़ने पर यह डिमांड 100 मेगावॉट तक और अधिक बढ सकती है।

लॉकडाउन के दौरान शहर के सभी बाजार व बड़े प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं। ऐसे में बिजली की डिमांड में कमी आनी शुरू हो गई है। हालांकि उम्मीद है कि गर्मी बढ़ने पर डिमांड बढ़ सकती है।

बीएस यादव, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive