-मुख्य अभियंता ऑफिस और मलियाना बिजलीघर पर प्रदर्शन

मुख्य अभियंता ऑफिस और मलियाना बिजलीघर पर प्रदर्शन

Meerut Meerut : सरकार ने गांवों में 14 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा कर रखी है लेकिन स्थानीय बिजली अधिकारी गांवों की उपेक्षा कर रहे हैं। गांवों में मनमाने तरीके से मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली न मिलने से लोग परेशान हैं। वहीं बिजली आपूर्ति भी देर रात में देने के विरोध में कई गांवों के किसानों ने बुधवार को मुख्य अभियंता कार्यालय तथा मलियाना बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। मुख्य अभियंता ने सुधार का आश्वासन दिया।

हवा में आदेश

बुधवार को दर्जनों गांवों के किसानों ने पहले मलियाना बिजलीघर पर प्रदर्शन किया और फिर मुख्य अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया। किसानों का नेतृत्व कर रहे घाट गांव के प्रधान संजय कुमार ने मुख्य अभियंता को बताया कि सरकार के 14 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश हवा में उड़ाये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है।

नहीं मिल रहा लाभ

उन्होंने बताया कि मलियाना बिजलीघर से गांवों को रात के 12 बजे से बिजली आपूर्ति दी जा रही है। रात में बिजली आपूर्ति का ग्रामीणों तथा परीक्षार्थियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने 14 घंटे बिजली दिलाने तथा आपूर्ति का समय व सुबह को कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि मलियाना बिजलीघर के एसडीओ ने बिजली आपूर्ति के समय का निर्धारण लखनऊ द्वारा किए जाने की बात कहकर अपना पल्ला छाड़ लिया।

सप्लाई का आश्वासन

मुख्य अभियंता राधेश्याम यादव ने उन्हें बिजली आपूर्ति का समय ठीक कराने तथा 14 घंटे बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रताप, टोनी राणा, जितेंद्र राणा, प्रवीन, मुकेश शर्मा, गौरव, रिंकू, सोनू आदि शामिल रहे।

---------

जागृति विहार में रातभर नहीं आई बिजली

- दोपहर बाद लगाया गया नया ट्रांसफार्मर

-फॉल्ट के चलते 630 केवीए का फुंक गया ट्रांसफार्मर

Posted By: Inextlive