दूसरे फेज के तहत जिले में 13 से 22 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स होंगे शामिल

Meerut । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम शनिवार से शुरू होने जा रहे है। दूसरे चरण के तहत जिले में परीक्षाएं प्रदेश भर में दो फेज में होंगी। इसके तहत पहला फेज 3 फरवरी से चलेगा। जबकि दूसरा फेज 13 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होगा। मेरठ मंडल में दूसरे फेज में एग्जाम होंगे। गुरूवार को इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने निर्देश दिए। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।

-----------

सीसीटीवी की रहेगी नजर

बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के तहत इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम्स में इंटरनल और एक्टरनल एग्जामिनर की व्यवस्था रहेगी । बोर्ड के नियमानुसार इस बार 30 मा‌र्क्स के प्रैक्टिकल एग्जाम के तहत 50 प्रतिशत मा‌र्क्स इंटरनल परीक्षक और 50 प्रतिशत मा‌र्क्स बाहरी परीक्षक देंगे। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही प्रैक्टिकल देंगे। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी की नजर में होंगी। इसके अलावा वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं 10वीं के प्रैक्टिकल्स एग्जाम स्कूल स्तर पर इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर होंगी।

-----------

फैक्ट फाइल

- 13 फरवरी से 22 फरवरी 2021 तक दूसरे फेज के एग्जाम चलेंगे।

- दूसरे चरण में अलीगढ, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणासी, गोरखपुर मंडल में एग्जाम होंगे।

- साइंस के सभी सब्जेक्ट्स के अलावा खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के ्रपै्रक्टिकल्स अनिवार्य हैं।

- प्रैक्टिकल्स एग्जाम के सभी मा‌र्क्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

- पिछले साल 13 जनवरी को दूसरे चरण की परीक्षाएं आयोजित हुई थी। इस बार मेरठ मंडल में एक महीना देर से परीक्षाएं आयोजित होंगे।

-------

- 24 अप्रैल 2021 से यूपी बोर्ड की मेन बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।

- 17 दिन तक कुल परीक्षाएं चलेंगी।

-87746 कुल स्टूडेंट्स इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे।

10वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 45153

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 44748

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 405

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 26589

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 18568

-------------

12वीं की स्थिति

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 42593

कुल रेग्यूलर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 40750

कुल प्राइवेट रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 1843

कुल मेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 25473

कुल फीमेल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स- 17120

--------

- 2019-20 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंटस

दसवीं- 43006

बाहरवीं- 41587

- 2018-19 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

दसवीं- 43274

बाहरवीं- 38481

नकल पर नकेल

यूपी बोर्ड की ओर से नकल पर नकेल कसने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर भी लगवाएं है। कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करने की योजना इस साल भी लागू होगी।

-----

दूसरे चरण की परीक्षाएं मेरठ मंडल में 13 फरवरी से आयोजित होंगी। सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए है।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ।

Posted By: Inextlive