- रेगूलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज की लिस्ट की जारी

- फाइव ईयर बीए-एलएलबी का एंट्रेस भी साथ में होगा

Meerut: सीसीएसयू कैंपस में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर जारी कर दिया। इसके साथ ही एडमिशन प्रक्रिया की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। रजिस्ट्रेशन और एंट्रेंस डेट तय करते हुए सब्जेक्ट लिस्ट भी जारी की गई, जिसके तहत स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल दोनों कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फीस भी निश्चित कर दी गई।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

सीसीएस यूनिवर्सिटी कैंपस में सेशन 2014-15 के लिए एडमिशन एंट्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बीस जून से पांच जुलाई तक चलेगी। वहीं पांच वर्षीय बीए-एलएलबी के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जून से लेकर 30 जून होंगे। जबकि सभी का एंट्रेंस एक साथ 31 जुलाई को होगा। स्टूडेंट्स ऑनलाइन फार्म यूनिवर्सिटी की साइट www.ccsuniversity.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकशन फार्म के प्रिंट आउट की एक डुप्लीकेट कॉपी डीन स्टडीज वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू), सीसीएसयू दस जुलाई से पहले रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजनी होगी। बाई हैंड या कोरियर से फार्म एक्सपेक्ट नहीं किया जाएगा।

एडमिट कार्ड और फीस

सभी स्टूडेंट्स एंट्रेंस के लिए एडमिट कार्ड ख्भ् जुलाई से फ्0 जुलाई तक डाउनलोड करेंगे। जिसके लिए एप्लीकेशन फार्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ जरूरी होगी। एडमिट कार्ड किसी को भी नहीं भेजा जाएगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की ओर से एंट्रेंस फीस एससी/एसटी के लिए पांच सौ रुपए और जनरल व ओबीसी के लिए सात सौ रुपए तय की गई है। यह फीस चालान स्लिप के साथ इलाहाबाद बैंक और स्टेट बैंक में जमा करनी होगी। एंट्रेंस टेस्ट के लिए सेंटर की व्यवस्था यूनिवर्सिटी कैंपस में होगी। प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए सेप्रेट फार्म भरना होगा। साथ ही यूनिवर्सिटी से संबंधित रूल्स व रेगूलेशन यूनिवर्सिटी की साइट पर उपलब्ध होग।

ये होंगे सब्जेक्ट

ट्रेडिशनल कोर्स

एमए - इंग्लिश, इकोनोमिक्स, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लॉजी, सोसियोलॉजी, उर्दू।

एमएससी एजी - जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग।

एमएससी - बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, माइक्रोबाइलॉजी, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, जूलॉजी, टॉक्सीकोलॉजी।

सर्टीफिकेट कोर्स - सर्टीफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंसी इन रशियन।

डिप्लोमा कोर्स - डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज।

एडवांस्ड डिप्लोमा - एडवांस्ड डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर।

सेल्फ फाइनेंस कोर्स

एमएससी - एनवाइरनमेंटल साइंस, बायो टेक्नॉलॉजी, बायो केमिस्ट्री, पॉलीमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबाइलॉजी, बायोइंफार्मेटिक्स, ह्यूमन डेवलपमेंट (फॉर ग‌र्ल्स), फूड न्यूट्रिशियन (फॉर ग‌र्ल्स)।

एमएससी एजी - फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन, सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी।

पीजी कोर्सेज प्रोफेशनल - मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (एमजेएमसी), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, एलएलएम, जीयोग्राफी, संस्कृत।

बैचलर कोर्स - बीए एलएलबी फाईव ईयर, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस।

पीजी डिप्लोमा कोर्स - जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग

सर्टीफिकेट कोर्स - सर्टीफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंसी इन फ्रेंच।

डिप्लोमा कोर्स - डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज।

एडवांस्ड डिप्लोमा - एडवांस्ड डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज एंड लिटरेचर।

एमपीएड - मास्टर ऑफ फिजीकल एजूकेशन।

बीपीएड - बैचलर ऑफ फिजीकल एजूकेशन।

रेगूलर प्रोग्राम कोर्स

एमएड - एमएड

एमफिल - जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, हॉर्टिकल्चर, इंग्लिश, इकोनोमिक्स, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लॉजी, सोसियोलॉजी, उर्दू। एजूकेशन, बॉटनी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, जूलॉजी।

Posted By: Inextlive