यूपी बोर्ड के एग्जाम में नकल को 'सरकारी संजीवनी'

- प्रदेश में सचल दस्तों के खर्च के लिए दिए महज 19 लाख

- इतने कम खर्च में कैसे रख सकेंगे सचल दस्ते सभी केंद्रों पर नजर

Meerut : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल पर नकेल कसने को सचल दस्ते के निरीक्षण के लिए शासन ने प्रदेश भर में महज 19 लाख ही बजट दिया है। इस बजट से पूरे प्रदेश में बोर्ड के अधिकारियों को सरकारी वाहनों में केंद्रों का कैसे निरीक्षण करेंगे यह बड़ा सवाल बन रहा है।

जिले को 50 हजार

बोर्ड की ओर से मेरठ, इलाहबाद व आगरा जैसे जिलों को मुश्किल से 50 हजार का बजट ही मिला है। हैरानी की बात तो यह है कि इस बजट में से सचल दस्तों के साथ ही आलाधिकारियों का बजट भी शामिल किया गया है। अफसरों की मानें तो इतनी कम रकम केवल एक ही दिन के पेट्रोल व डीजल में खर्च हो जाएगी। यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से परीक्षा शुरू है।

डीआईओएस को कमान

परीक्षा के दौरान बोर्ड की ओर से शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक नकल रोकने के लिए सचल दस्ते का गठन किया जाता है। सचल दस्ते में प्रमुख भूमिका डीआईओएस के नेतृत्व वाले दल करते हैं। इसके अलावा डीएम की एक अलग टीम होती है। मंडलीय स्तर पर जेडी की टीम व इस बार बोर्ड कार्यालय से भी एक सचल दस्ता तैयार किया गया है। इसी बजट में इन अधिकारियों को भी धन का आवंटन किया जाता है।

नहीं पहुंचा बजट

वैसे तो शासन ने बजट कम दिया है ऊपर से बड़ी दिक्कत यह है कि मेरठ जिले तक तो यह बजट पहुंचा ही नहीं है। ऐसे में आलाधिकारियों को यह चिंता सता रही है कि उनका बजट मिलेगा भी या नहीं। सूत्र बताते हैं कि जिले में पिछले साल भी यही कंडीशन रही थी। वाहनों का खर्च सचल दस्तों को अपनी ही जेब से खर्च करना पड़ा था।

बजट के बारे में केवल सुनने में ही आया है। अभी तक मेरठ में कोई बजट नहीं आया है।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

व्यवस्था का हाल

-डीआईओएस ने किया 8 उड़न दस्तों का गठन।

-चार दस्ते सुबह और चार शाम की पाली में करेंगे जांच।

-सभी दस्ते डीआईओएस कार्यालय से परीक्षा केंद्रों पर जाएंगे।

-दूर-दराज के इलाकों में 60-70 किमी दूर हैं परीक्षा केंद्र।

-हाईस्कूल-इंटर के लिए करीब 40 दिन होगी परीक्षा।

-औसतन एक दस्ते पर एक हजार रुपए प्रतिदिन का खर्चा।

-आठ उड़न दस्तों पर 40 दिन का खर्च 3.20 लाख रुपए।

-उड़न दस्तों पर खर्च के लिए विभाग को मिले 50 हजार रुपए।

-कोई नहीं जानता कहां से आएंगे 2.70 लाख रुपए।

Posted By: Inextlive