जनवरी 2020 से जनवरी 2021 के बीच बढ़े आम जरुरतों की चीजों के दाम

बीते एक साल में दाल, तेल, गैस से लेकर सब्जियों तक के दाम में उछाल

पिछले साल जनवरी के मुकाबले आटा, दाल, चावल आदि के दामों में 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा

Meerut। साल बीता, लेकिन इस बीते साल के बाद भी शहर के लोगों को महंगाई से निजात नहीं मिली है। हालत यह है कि गत एक साल में यानि जनवरी से जनवरी के बीच बढ़ी महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ गया है। पिछले साल जनवरी के मुकाबले आटा, दाल, चावल से लेकर तेल, फल व सब्जी के दामों में 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बढ़ गई महंगाई

साल 2020 जनवरी से लेकर इस साल जनवरी 2021 में आम जन की रसोई से जुड़ी चीजों के दामों में इजाफा हो गया है। पहले कोविड-19 संक्रमण के चलते खाद्य वस्तुएं महंगी हुई और फिर सब्जियों के दाम ने लोगों को परेशान कर दिया। आलू प्याज टमाटर के दामों में भी पिछले साल जनवरी से दुगने का इजाफा इस साल जनवरी में हो गया। वहीं पेट्रोल डीजल व सरसों के तेल के दाम में भी 10 रुपए से 30 रुपए तक का इजाफा हुआ है।

वजन वही दाम हुआ दुगना

पिछले साल जनवरी 2020 में 15- 20 रुपए किलो बिकने वाला आलू इस साल जनवरी माह में 25 से 30 रुपए किलो बिक रहा है। हालांकि, यही आलू पिछले नवंबर दिसंबर में 50-60 रुपए तक पहुंच गया था। ऐसे में पिछले दो माह की तुलना में जनवरी में आलू के दाम में आई कमी से कुछ राहत तो है लेकिन साल भर में आलू के दाम ने दुगने की वृद्धि की है।

टमाटर प्याज भी महंगा

वहीं, साल 2020 जनवरी में प्याज व टमाटर के दाम भी इस साल जनवरी माह में दोगुने पहुंच गए हैं। पिछले साल जनवरी में जहां प्याज 15 से 20 रुपए किलो था। वहीं इस साल 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर भी 25 से 30 रुपए किलो के दाम से फुटकर बाजार में बिक रहा है। जबकि यही टमाटर पिछले साल जनवरी माह में 20 रुपए किलो तक बिका था।

तेल भी महंगा

तेल के दाम भी साल 2020 के जाते जाते आसमान छूने लगे हैं। पिछले साल जनवरी में 110 से 120 रुपए प्रति लीटर बिकने वाले ब्रांडेड सरसों तेल का भाव 140-150 रुपए पहुंच गया है। वहीं 90 रुपए लीटर बिकने वाले लोकल ब्रांड भी 110-120 रुपए लीटर बिक रहा है। रिफाइंड की कीमत भी 100 से बढ़कर 120-25 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यही रिफाइंड जनवरी 2020 में 100 रुपए लीटर था।

दाम में आया इजाफा

2020 2021

रिफाइंड- 1650-1850 प्रति टिन

सरसों तेल- 1900- 2200 प्रति टिन

रिफाइंड- 100- 120-130 प्रति लीटर

सरसों तेल- 125- 140-150 प्रति लीटर

दाल उड़द- 140 रुपये किलो - 110 रुपये किलो

दाल अरहर - 80 रुपये किलो - 115 रुपये किलो

दाल मूंग - 100 रुपये किलो - 115 रुपये किलो

दाल मलका - 80 रुपये किलो - 110 रुपये किलो

दाल चना - 70 रुपये किलो - 80 रुपये किलो

दाल लाल मसूर- 90 रुपये किलो - 110 रुपये किलो

राजमा - 100 रुपये किलो - 120 रुपये किलो

छोले- 65 से 70 रुपए किलो- 90 रुपए किलो

अंडा- 6 रुपए प्रति पीस - 7.30 रुपए प्रति पीस

सब्जियों के दाम- प्रति किलो

2020 2021

प्याज- 20 से 25 35 से 40 रुपए

आलू- 15 से 20 20 से 25 रुपए

टमाटर- 20 रुपए 30 रुपए

गोभी- 10 से 12 15 रुपए

मूली- 10 रुपए 8 से 10 रुपए

गाजर- 10 से 15 रुपए 20 रुपए

पालक- 10 रुपए 10 रुपए

भारत में खाद्य तेल कई देशों से आयात होता है। भारत में पाम तेल इंडोनेशिया और मलेशिया से आता है। अर्जेंटीना से सोया तेल और रूस से सूरजमुखी तेल खरीदा जाता है, लेकिन साल भर से तेल की आपूर्ति प्रभावित चल रही है। हालांकि दालों के दाम में कोई इजाफा नही है सिर्फ फुटकर बाजार में मनमर्जी से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं।

मनोज कुमार, गल्ला मंडी अध्यक्ष

सब्जियों के दाम में पिछले साल अक्टूबर नवंबर दिसंबर में जो इजाफा रहा था। वह अब नही है। दाम लगातार कम हो रहे हैं। मंडी में अधिकतर सभी सब्जियां सस्ती हैं, लेकिन फुटकर बाजार में मनमाने दामों पर बेची जा रही हैं। हालांकि, पिछले साल से सब्जियों के दाम में तेजी है।

भूषण शर्मा, अध्यक्ष नवीन सब्जी मंडी

इस साल हर प्रकार के फूड आइट्म तेल आदि के दाम बहुत ज्यादा बढ़े हैं। दाल और तेल के दाम में तो बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण दाम में इजाफा बताया जा रहा है।

प्रतीक अग्रवाल, फुटकर विक्रेता

Posted By: Inextlive