Meerut : पढ़ा कर अच्‍छे नंबरों से पास कराना हर प्राचार्य का कर्तव्‍य होता है। लेकिन मेरठ में एक ऐसे प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है जिसने फर्जी मार्कशीट ही जारी कर दी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई, क्लर्क पहले ही जा चुका है जेल

परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी में सोमवार सुबह पलवल जिले की हरियाणा पुलिस ने परतापुर पुलिस के साथ मिलकर रिठानी में अंबेडकर हाई स्कूल के प्रिंसिपल शीशपाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही स्कूल में रखे जरूरी दस्तावेज कब्जे में ले लिए।

 

ये है आरोप

आरोप है कि डॉ। अंबेडकर हाईस्कूल के प्रिंसिपल शीशपाल ने हरियाणा के पलवल गांव निवासी महिला सज्जा पत्‌नी अरशद की आठवीं कक्षा की मार्कशीट बना दी थी। मामला तब खुला जब सज्जा ने ग्राम प्रधान की उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया।

 

नकली मार्कशीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

तभी प्रिंसिपल शीशपाल और क्लर्क चरण सिंह पर हरियाणा में नकली मार्कशीट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने क्लर्क चरण सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

 

Posted By: Inextlive