इस माह शुरू हो सकता है कूड़ा कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज का प्रोसेस

15 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को दी गई मंजूरी, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

Meerut। करीब तीन साल से अधर में अटकी कूड़ा कलेक्शन की शुल्क वसूली प्रक्रिया इस माह परवान चढ़ सकती है। निगम ने गत माह कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था पर शुल्क वसूली लागू करने के लिए निजी कंपनियों को टेंडर के माध्यम से आमंत्रित किया था। इसके तहत जल्द ही नगर निगम शुल्क वसूली का काम निजी कपंनी से कराएगा। इसके लिए 15 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

आ रहीं कई कंपनियां

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। गजेंद्र सिंह ने बताया कि कूड़ा कलेक्शन के लिए यूजर चार्ज व्यवस्था पर काम चल रहा है। गत दिनों ही बैठक में टेंडर निकालने का आदेश दिया गया था। कई कंपनियां आ रही हैं, जल्द इसको फाइनल किया जाएगा।

अधर में यूजर चार्ज

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था साल 2019 में शुरू की थी, लेकिन अब तक निगम शत प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्शन नहीं कर पाया है। ऐसे में निगम कूड़ा कलेक्शन यूजर चार्ज वसूलने में भी लेट हो गया है। तीन साल से निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज नहीं वसूला रहा है। अब 15वें वित्त आयोग की गत दिनों हुई मंडलीय समिति की बैठक में कूड़ा कलेक्शन पर यूजर चार्ज के लिए 15 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त की गई है। इसके तहत जल्द निजी एजेंसी का चयन कर कूड़ा कलेक्शन के एवज में यूजर से शुल्क वसूला जाएगा।

कंट्रोल रूम से निगरानी

नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 70 प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत करीब शहर के सवा दो लाख मकानों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। इस काम के लिए आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यह एजेंसी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेगी। साथ ही कलेक्शन की मॉनिटरिंग से लेकर पूरे मैनेजमेंट के लिए निगम के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन होगा। नगर निगम ने इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिससे पूरे शहर की निगरानी होगी।

यह हो सकता है यूजर चार्ज

आवासीय भवनों पर प्रतिमाह यूजर चार्ज

गृहकर से छूट वाले परिवारों से - 30 रुपये

200 वर्ग मीटर तक आवासीय भवन - 80 रुपये

200 वर्ग मीटर से बड़े आवास - 100 रुपये

हाउसिंग सोसायटी व अपार्टमेंट से प्रति फ्लैट - 40 रुपये

धर्मशालाओं से - 30 रुपये

कमर्शियल भवनों पर यूजर चार्ज

100 वर्ग फीट की दुकान - 50 रुपये

100 से 200 वर्ग फीट तक - 100 रुपये

200 वर्ग फीट की बड़ी दुकान - 150 रुपये

100 छात्रों वाले पब्लिक स्कूल, कोचिंग सेंटर - 150 रुपये

100 से 500 छात्र वाले स्कूल, कोचिंग - 300 रुपये

501 से ज्यादा छात्र वाले कोचिंग सेंटर - 500 रुपये

बैंक, एलआईसी कार्यालय, गेस्ट हाउस, 10 कमरे वाला होटल, रेस्टोरेंट सभी प्राइवेट डिग्री कॉलेज, शॉपिंग सेंटर, प्राइवेट हॉस्टल - 500 रुपये

मैरिज होम, सिनेमा, क्लब, 10 कमरों से ज्यादा के होटल - 1000 रुपये

पेट्रोल पंप, पैथोलॉजी लैब, सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- 200 रुपये

शराब की दुकान, प्राइवेट अस्पताल 20 बेड़ वाले - 500 रुपये

20 बेड से ज्यादा वाले नìसग होम - 1000 रुपये

प्रदर्शनी ग्राउंड, मेला, प्रिंटिंग प्रेस, क्लीनिक, सरकारी कार्यालय, सरकारी स्कूल- 100 रुपये

मेडिकल स्टोर - 150 रुपये

बिग बाजार, मेट्रो बाजार से - 1000 रुपये

एक हजार वर्ग फीट तक के गोदाम, वेयरहाउस -250 रुपये

एक हजार से 5000 वर्ग फीट तक के वेयरहाउस - 500 रुपये

शोरूम, सíवस सेंटर, छोटे गैराज - 200 रुपये

Posted By: Inextlive