महानगर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रक्रिया का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हो गया है. मुख्यालय से मेरठ भेजी गईं पांच बसों का आरटीओ कार्यालय में इंस्पेक्शन कर परमिट और फिटनेस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मेरठ (ब्यूरो)। लंबे समय से अधर में अटकी शहर के इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रक्रिया का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हो गया। पहले चरण में मुख्यालय द्वारा पांच इलेक्ट्रिक बसों की खेप शहर में भेजी गई थी। इसके बाद इन पांच बसों का बुधवार को आरटीओ कार्यालय में इंस्पेक्शन कर परमिट और फिटनेस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसके बाद अगले दो से तीन दिन में बसों के परमिट की प्रक्रिया पूरा कर बसों को संचालन के लिए रोडवेज को सौंप दिया जाएगा।

परमिट के बाद होगा संचालन
शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए इस माह प्रदेश सरकार द्वारा 5 बसों की खेप अलॉट की गई है। मेरठ के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसों की अनुमति मिली है, लेकिन चार्जिंग स्टेशन चालू ना हो पाने के कारण अभी केवल पांच बसों की डिलीवरी ही रोडवेज को मिल सकी है। बसें लोहियानगर बस स्टेशन पर ही खड़ी हैं। परमिट, फिटनेस और चार्जिंग पाइंट तैयार ना होने के कारण इनका संचालन नहीं किया जा रहा है। बुधवार को इन पांचों बसों की परमिट और फिटनेस की कार्यवाही के लिए आरटीओ कार्यालय लाया गया। आरआई ने अपने स्तर पर बसों का निरीक्षण कर उनके पेपर, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी।

वर्जन
पांच बसों का इंस्पेक्शन किया गया है। बसों में आधुनिक सभी सेफ्टी उपकरण व सुविधाएं मौजूद हैं। दो से तीन दिन में बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
- राहुल शर्मा, आरआई

Posted By: Inextlive