- कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ। सत्यपाल सिंह ने की शिरकत

- पीएम के सपनों का भारत बनाने के लिए लोन उपलब्ध कराएं बैंक

मेरठ। सीसीएसयू के प्रेक्षागृह में मुद्रा प्रोत्साहन अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पांच लोगों को मुद्रा ऋण दिया गया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री डॉ। सत्यपाल सिंह और गन्ना राज्यमंत्री सुरेश राणा ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

जनधन योजना का गुणगान

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ। सत्यपाल सिंह ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगो का सौभाग्य है कि उन्हें आजादी के 70 वर्षो में सबसे तेजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री मिला है। उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों, किसानों, व हर वर्ग की सरकार है जिसने सिद्ध करके दिखाया है कि 1971 से 2014 तक 3.5 करोड़ कुल बैंक खाते थे। जो पीएम के प्रयास से 30 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गये है। वही उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान विधायक जितेंद्र सतवई, सत्यवीर त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंद्र सिंह, डीएम समीर वर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी, सीडीओ आर्यका अखौरी, सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive