आजादी अमृत महोत्सव पर शहीद स्मारक में हुए कार्यक्रम

गुजरात के साबरमती आश्रम से पीएम के संबोधन का सीधा प्रसारण

पीएम के संबोधन में मेरठ का नाम सुनकर खूब बजीं तालियां

Meerut। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग, देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण सुनकर शहीद स्मारक परिसर में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई।

साइकिल रैली से शुभारंभ

आजादी अमृत महोत्सव का शुभारंभ कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शुरू हुई साइकिल रैली से हुआ। 75 साइकिलों से सुसज्जित रैली को केंद्रीय राज्यमंत्री डा। संजीव बालियान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव जनआंदोलन के रूप में सभी की भागीदारी के साथ मनाया जाना चाहिए। रैली शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस शहीद स्मारक पहुंची।

गर्व करना चाहिए

यहां मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रैली का स्वागत किया। उन्होंने कहा, हमारा अतीत शानदार रहा है। हमें इस पर गर्व करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा और शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रदर्शनी सराहनीय रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बुलंदशहर सांसद डा। भोला सिंह, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, आयुक्त सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी के। बालाजी, सीडीओ शशांक चौधरी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

मोदी ने लिया मेरठ का नाम

साबरमती आश्रम से संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब के साथ मेरठ का भी नाम लिया। मेरठ का नाम सुनते ही पंडाल तालियों से गूंज उठा।

उत्साहित रहे स्टूडेंट्स

एन ए एस कॉलेज मेरठ के स्वयंसेवकों ने आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शहीद स्मारक भैंसाली रोड तक साइकिल रैली में भाग लिया। इसमें आशु, मोनू, भारत भूषण आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर महाविद्यालय में भी निबंध प्रतियोगिता हुई। कॉलेज के विभिन्न संकायों के 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। इस अवसर पर डॉ मालती ,डॉ प्रज्ञा पाठक,अभिषेक भाटिया ,गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश

एनएएस कॉलेज के रोवर्स- रेंजर्स इकाई एवं शिक्षा संकाय के बीएड द्वितीय वर्ष के स्काउड-गाइड के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। इस दौरान आजदी का अमृत महोत्सव नाटक, नुक्कड़, व्याख्यान, रंगोली, तम्बू लगाना, पोस्टर प्रतियोगिता, गांठे बनाना, झंडे बनाना आदि की जानकारी दी गई। प्रिंसिपल डॉ। वीपी राकेश, डॉ। सत्य प्रकाश, डॉ। शिखा चतुर्वेदी, डॉ। अनु कुमारी, डा.राजीव कुमार, डॉ। एसएल रावत, डॉ। चिन्मयी चतुर्वेदी, डॉ। देवेश टंडन मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive