पब्लिक स्कूलों में इन दिनों स्टूडेंट्स को ऑनलाइन प्रोजेक्ट देकर कोविड के प्रति जागरूक किया जा रहा है। क्लास सिक्स से नाइन तक के स्टूडेंट्स को होमवर्क में प्रोजेक्ट बनाने को दिए जा रहे हैं। साथ ही उनको कोविड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

मेरठ (ब्यूरो)। कोविड कब आया, इसका कहां क्या-क्या असर हुआ, लॉकडाउन से क्या-क्या फायदे और नुकसान हुए, बचाव के लिए क्या नियम हैं।।।कुछ इसी तरह के टॉपिक्स पर स्कूल स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट बनाने के लिए दे रहे हैं। स्टूडेंट्स भी कोविड टॉपिक पर विभिन्न तरह के प्रिंट निकालने के साथ ही विभिन्न तरह के चित्र भी बना रहे हैं। स्टूडेंट्स कोविड को लेकर लगातार जागरूक हो रहे हैैं। स्कूल भी ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से स्टूडेंट को आगे के लिए जागरूक कर रहे हैैं।

स्टूडेंट्स को कोविड टॉपिक दिया गया है, ताकि उनकी नॉलेज बढ़ सके। उनमें जागरूकता बनी रहे, कोविड को लेकर वो लगाातर जागरूक हो सकें।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल

हमने स्टूडेंट्स को जागरूकता के प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिए हैं जो उनके लिए जरूरी हैैं। ताकि वो कोविड के बारे में जान सकें व जागरूक हो सकें।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल

स्टूडेंट्स को कोविड के प्रति अवेयर करने के लिए हम उनको नए नए टॉपिक्स दे रहे हैं। ताकि उनमें जागरूकता आए और वो दूसरों को भी जागरूक कर सकें।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी

वेबसाइट पर मिलेगी वीडियो को जगह
अब यूपी बोर्ड स्कूलों के बच्चों को कोविड के प्रति जागरूकता का वीडियो मैसेज देना है। इसके लिए डीआईओएस ने सभी स्कूलों को कहा है कि वो अपने यहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स को वीडियो बनाने को कहें। वीडियो को स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुप पर या अपने टीचर्स को भेजना होगा। इन वीडियोज को टीचर्स स्कूलों की फेसबुक आईडी व सोशल मीडिया पर साझा करेंगे। जिसकी वीडियो अधिक शेयर होगी, उसको प्राइज भी दिया जाएगा।

वेबसाइट पर अपलोड
जिस वीडियो को अधिक शेयर और लाइक मिलेंगे उस स्टूडेंट की फोटो व वीडियो को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही उस स्टूडेंट को आगे यूपी बोर्ड के लिए अवेयरनेस वीडियो बनाने के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जा सकता है। डीआईओएस गिरजेश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स को कोविड से बचाव के लिए जागरूक करने वाली वीडियो बनाने के लिए कहा गया है। स्कूलों को इस संबंध में बच्चों को अवेयर करने के लिए बोला गया है। ताकि उनकी वीडियो को शेयर किया जा सके।

Posted By: Inextlive